/newsnation/media/media_files/2025/02/18/6Ba3f1tXEClfRdgQYgNT.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
Jharkhand News: झारखंड में दुखद हादसा हो गया है. महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही कार हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित होकर कार ट्रक से जा भिड़ी. इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. हादसे में चार अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
जरूर पढ़ें: ‘मृत्यु कुंभ’ बयान: ममता पर हमलावर BJP, सुवेंदु अधिकारी-रिजिजू ने खोला मोर्चा, महाकुंभ का अपमान नहीं सहेंगे
कहां हुआ ये भीषण एक्सीडेंट
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में यह भीषण एक्सीडेंट रामगढ़ जिले में हुआ है. हादसे का शिकार हुई कार में सवार लोग महाकुंभ से लौट रहे थे. हादसे को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे में दो महिलाओं के मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह एक्सीडेंट नेशनल हाईवे-33 पर हुआ है. हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में
STORY | 2 killed as car carrying devotees from Maha Kumbh hits truck in Jharkhand
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
READ: https://t.co/gSDzb0slIppic.twitter.com/qdrERo7b3q
अस्पताल में भर्ती हैं घायल
हादसे के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घायलों के मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए. इस दौरान किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. रामगढ़ उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
जरूर पढ़ें: Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश