Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले में एसीबी का एक्शन जारी, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले में एसीबी का एक्शन जारी है. यहां अब तक 6 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. ताजा मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले में एसीबी का एक्शन जारी है. यहां अब तक 6 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. ताजा मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ranchi ACB Action

Ranchi ACB Action Photograph: (social)

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड में चर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार देर शाम एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. यह इस मामले में अब तक की छठी गिरफ्तारी है. एसीबी को जांच के दौरान अमित प्रकाश की संलिप्तता से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे, जिसके आधार पर उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

अदालत में किया पेश

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरोपी अमित प्रकाश को मंगलवार को रांची स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जांच एजेंसी का आरोप है कि जब अमित प्रकाश झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के प्रबंध निदेशक के पद पर थे, तब प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से शराब की खुदरा बिक्री होती थी. लेकिन इन एजेंसियों ने बिक्री के अनुपात में कॉरपोरेशन को निर्धारित भुगतान नहीं किया. यह बकाया राशि दिसंबर 2024 तक करीब 70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.

जांच में यह भी सामने आया है कि अमित प्रकाश को यह अधिकार था कि वह एजेंसियों से बकाया राशि की वसूली करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पूछताछ के दौरान वे इस मुद्दे पर गोलमोल जवाब देते रहे.

अन्य कई साक्ष्य भी मिले

एसीबी को उनके खिलाफ अन्य कई साक्ष्य भी मिले हैं. केस के पहले अभियुक्त नीरज कुमार सिंह और नवेंदू शेखर ने भी अपने बयानों में अमित प्रकाश की भूमिका का खुलासा किया था. साथ ही, जांच में यह भी सामने आया है कि शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा दर पर शराब बेची जाती थी और उससे हुई अवैध कमाई एजेंटों के जरिए अमित प्रकाश तक पहुंचती थी.

अब तक कुल 6 गिरफ्तार

एसीबी ने पहले भी 13 जून को उनसे पूछताछ की थी, लेकिन मंगलवार को दोबारा पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई. अब तक इस घोटाले में विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, और अन्य अफसरों सहित कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. झारखंड में यह घोटाला राज्य के प्रशासनिक तंत्र में फैले भ्रष्टाचार की एक गंभीर तस्वीर पेश करता है, जिसकी जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रिश्वत लेते पकड़ा गया कार्यपालक अभियंता, ACB ने घर से बरामद किए 17 लाख नकद और जेवरात

यह भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, गृह मंत्रालय ने किया ये पोस्ट

jharkhand-news Jharkhand Ranchi Jharkhand crime news liquor scam Jharkhand News Hindi
Advertisment