Jharkhand: रिश्वत लेते पकड़ा गया कार्यपालक अभियंता, ACB ने घर से बरामद किए 17 लाख नकद और जेवरात

Ranchi: रिपोर्ट की मानें तो ठेकेदार ने गुरुवार को अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 60 हजार रुपए सौंपे.

Ranchi: रिपोर्ट की मानें तो ठेकेदार ने गुरुवार को अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 60 हजार रुपए सौंपे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ranchi bribe case

representational image Photograph: (social)

Ranchi: झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ा है, जहां कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन को ACB ने गुरुवार को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, विभाग की एक योजना में कार्य पूरा करने के बाद एक ठेकेदार लंबे समय से अपने बिल के भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा था. आरोप है कि अभियंता सनोथ सोरेन बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे. ठेकेदार ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया. आरोप सही पाए जाने पर टीम ने अभियंता को पकड़ने के लिए योजना बनाई.

ऐसे बनाई योजना

योजना के अनुसार, ठेकेदार ने गुरुवार को अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 60 हजार रुपए सौंपे. इसी दौरान पहले से मौजूद ACB की टीम ने अभियंता को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ACB की टीम उन्हें लेकर उनके आवास पहुंची, जहां छापेमारी की गई.

मिल सकती है रिमांड

छापेमारी के दौरान टीम ने घर के विभिन्न हिस्सों की तलाशी ली. इस दौरान 17 लाख रुपए नकद, बड़ी मात्रा में बेशकीमती जेवरात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. अब तक की जांच में इन पैसों और संपत्तियों के स्रोत को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ACB अधिकारियों ने बताया कि अभियंता को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. जांच की आवश्यकता पड़ने पर अभियंता को रिमांड पर भी लिया जा सकता है.

एक महीने में 12 गिरफ्तारी

झारखंड में ACB और CBI द्वारा बीते एक महीने में रिश्वतखोरी के मामलों में 12 से अधिक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें रांची और रामगढ़ के मामले खास हैं, जहां सरकारी कर्मचारियों को 2 हजार से 10 हजार रुपए तक की रिश्वत लेते पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: Ranchi Crime: चार साल की मासूम पर फिसली पड़ोसी की नियत, कर डाला गंदा काम, तलाश में पुलिस

Jharkhand Ranchi ACB state news state News in Hindi
      
Advertisment