Jharkhand Fire Accident: झारखंड राज्य के धनबाद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी है। मृतकों में डॉक्टर, उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका शामिल हैं. अस्पताल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों के आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोर रूम और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. SSP धनबाद संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की दम घुटने व झुलसने से मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
Dhirendra Shastri Net Worth: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कमाई का खुलासा, जानें हर महीने कितनी है कमाई
Weather News: दिल्ली-NCR में फिर लौटी ठंड, 29 जनवरी को इन इलाकों में होगी बारिश
धनबाद फायर ऑफिसर लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी। अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे। 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि अब तक यह पुष्टि की गई है कि 5 लोग - डॉक्टर, उनकी पत्नी, उनका भतीजा, एक अन्य रिश्तेदार और घरेलू नौकर की घटना में मृत्यु हो गई है.
धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से 6 लोगों की मृत्यु की घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. CM हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
Source : News Nation Bureau