Flood Alert: इस राज्य में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, IMD ने 13 जिलों में के लिए जारी की चेतावनी

Flood Alert: झारखंड में इनदिनो भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में भीषण बाढ़ की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, जून-जुलाई के महीने में यहां सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है

Flood Alert: झारखंड में इनदिनो भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में भीषण बाढ़ की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, जून-जुलाई के महीने में यहां सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई है

author-image
Suhel Khan
New Update
Flood Warning in Jharkhand

झारखंड के कई जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा Photograph: (Social Media)

Jharkhand Flood Alert: देश के कई राज्यों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्य पहले से ही भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. लेकिन अब एक और मैदानी राज्य में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इस राज्य में भीषण बाढ़ आ सकती है.

Advertisment

झारखंड के 13 जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को झारखंड के 13 जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि झारखंड के बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते विभाग ने मंगलवार शाम 5.30 बजे तक इन सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि, "कुछ इलाकों में मिट्टी कटने और निचले इलाकों में सतही अपवाह और भीषण बाढ़ आने की संभावना है."

राज्य के कई जिलों में 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि झारखंड के कुछ हिस्सों में 17 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते इन इलाकों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जहां सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

इनके अलावा राज्य के पलामू, लातेहार, गढ़वा और हजारीबाग में मंगलवार सुबह से 16 जुलाई त भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में 16 जुलाई और 17 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रांची सहित राज्य के छह जिलों के लिए भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के के मुताबिक, झारखंड में 1 जून से 13 जुलाई के बीच  सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. इस दौरान पूर्वी राज्य में 510 मिमी वर्षा हुई, जबकि सामान्य वर्षा 316.7 मिमी होती है.

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण की पीड़ित लड़कियों ने बताया छांगुर बाबा का सच, भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक मुल्क

ये भी पढ़ें: सिगरेट की तरह समोसा जलेबी पर भी लिखी होगी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया बड़ कदम

imd jharkhand-news-in-hindi Rain alert Heavy Rain Alert flood alert
      
Advertisment