/newsnation/media/media_files/2025/07/16/samosa-jalebi-fact-check-2025-07-16-11-47-27.jpg)
आप भी समोसा या जलेबी या फिर लड्डू खाने के शौकीन हैं. मौका कोई भी हो आप तुरंत इस तरह की चीजों को ऑर्डर कर देते हैं या फिर बाजार से गुजरते वक्त इन्हें खाए बिना नहीं रहते. तो सावधान हो जाएं. क्योंकि अब सिगरेट की तरह समोसा जलेबी जैसी चीजों पर कोई वार्निंग साइन नहीं दिखाई देगा. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया कोई निर्देश
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों को एक अहम निर्देश जारी किए जाने की खबर भ्रामक है. कई मीडिया हाउस में इस तरह की खबर लगाई गईं थी, लेकिन सरकार और मंत्रालय की ओर से इन्हें भ्रामक बताया गया है. सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.
दरअसल एक इंटरनल रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि वर्ष 2050 तक देश में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या फिर ज्यादा वजन के चलते गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन सकता है. जो मोटापे की समस्या जूझ रहा होगा.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा वक्त में भी भारत में हर पांचवा व्यक्ति मोटापे का शिकार है. यही कारण है कि लोगों में जंक फूड के प्रति लगाव को नियंत्रित करने और खत्म करने के लिए सरकार अब इस तरह के फूड पर वार्निंग लगवाएगी. ताकि लोगों को खाने से पहले ये जानकारी हो कि वह जो खा रहे हैं उसमें कितना फैट या शुगर की मात्रा है जो उन्हें बीमार कर सकती है.
पीआईबी ने भी जारी किया पोस्ट
प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से भी अहम जानकारी साझा की गई. पीआईबी की ओर से पोस्ट 15 जुलाई 2025 को साझा की गई. पोस्ट में समोसा जलेबी पर लेबल लगाने वाले दावे का खंडन किया गया. यही नहीं पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि स्वास्था मंत्रालय की ओर इस तरह की कोई एडयवायजरी जारी नहीं की गई है.
Media reports have claimed that @MoHFW_INDIA has directed all central government institutions to issue Warning Labels on food products such as samosa, jalebi and laddoo.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 16, 2025
❌ This claim is Fake
✅ The Advisory does not direct carrying of Warning Labels on certain… pic.twitter.com/0OLwpwLi9H
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका