Jharkhand Encounter: झारखंड के गुमला में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. इस बारे में गुमला पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मारे गए तीनों नक्सली जेजेएमपी माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे. बता दें कि जेजेएमपी, भाकपा (माओवादी) से अलग होकर बना एक नक्सली संगठन है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह घाघरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) माइकल एस. राज ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है. मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इस संगठन की गतिविधियों के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना सामना हो गया.
सुरक्षा बलों ने बोकारो में मार गिराया इनामी नक्सली
बता दें कि इससे पहले 16 जुलाई को बोकारो जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी. ये मुठभेड़ गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोदेरा जंगल में हुई थी. जिसमें सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया था. हालांकि इस अभियान के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था. इसके साथ ही इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. शुरुआत में सुरक्षा बलों ने उसे माओवादी समझ लिया गया था. बोकारो में हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान एक वरिष्ठ कैडर के रूप में की गई थी. उसकी मौत नक्लियों के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है.
झारखंड में तेज हुआ नक्सल विरोधी अभियान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गया है. झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान राज्य में आए दिन नक्लियों को मार गिरा रहे हैं. राज्य में लातेहार, लोहरदगा, गुमला और चतरा जैसे जंगली जिले हिंसक मुठभेड़ों का केंद्र रहे हैं. सुरक्षा बलों ने इन अभियानों को दौरान हथियार, गोला-बारूद और माओवादी साहित्य भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: 'भारत की संप्रभुता, अखंडता पर हमला करने वालों को दिया जाएगा करारा जवाब', कारगिल विजय दिवस पर बोले सेना प्रमुख
ये भी पढ़ें: क्या Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने एक्ट्रेस को फ्यूचर को लेकर दी ये सलाह?