25th Jharkhand Foundation Day: शानदार ड्रोन शो में द‍िखी झारखंड की नई तस्‍वीर, 25 सालों की तरक्‍की की गाथा

25th Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड बनने के 25 साल पूरे हुए तो इसको भव्‍य बनाने के ल‍िए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दो द‍िवसीय राजकीय उत्‍सव मनाया ज‍िसमें ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र रहा.

25th Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड बनने के 25 साल पूरे हुए तो इसको भव्‍य बनाने के ल‍िए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दो द‍िवसीय राजकीय उत्‍सव मनाया ज‍िसमें ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र रहा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
jharkhand

ड्रोन शो में द‍िखा झारखंड का नया चेहरा Photograph: (ANI)

25th Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड राज्‍य को बने हुए 25 साल हुए तो इसे अव‍िस्‍मरणीय बनाने के ल‍िए हेमंत सोरेन की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यह एक अविस्मरणीय शाम झारखंड की अनोखी और यादगार शाम में बदल गई जिसको यहां के लोग सालों तक याद रखेंगे. 

Advertisment

शन‍िवार को को झारखंड की राजधानी रांची में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह के दौरान ड्रोन शो में झारखंड की 25 साल की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया. रांची का मोरहाबादी मैदान इस बात का गवाह बना. सैकड़ों ड्रोन के फार्मेशन ने जब झारखंड के नक्‍शे से भारत के नक्‍शे में पर‍िवर्तन क‍िया और राज्‍य के नेताओं के फोटो को रोशनी में उकेरा तो एक अलग ही माहौल झारखंड की जनता ने देखा. ज‍िस क‍िसी ने भी इसे देखा, उसने अपने मोबाइल और कैमरों में इसे कैप्‍चर कर ल‍िया. 

भगवान ब‍िरसा मुंडा का जन्‍मद‍िन भी है 15 नवंबर 

रव‍िवार को इस भव्य ड्रोन शो में झारखंड के आद‍िवास‍ियों के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा की जीवनगाथा और झारखंड की समृद्ध संस्कृति को आकर्षक दृश्यों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. 

झारखंड की समृद्ध कला और संस्कृति का प्रदर्शन 

इतना ही नहीं झारखंड की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्श‍ित क‍िया गया. अलग-अलग तरह के लोक नृत्य भी हुए जिनमें संथाली नृत्य, खड़िया नृत्य , नागपुरी नृत्य आदि महत्वपूर्ण हैं.  

Jharkhand Foundation Day: जनजातीय विरासत संग कदमताल करते दिखे हेमंत सोरेन, रजत पर्व में दिखा अनोखा नजारा

25 साल पहले बना था झारखंड राज्‍य 

बता दें क‍ि 15 नवंबर को झारखंड के अलग राज्य गठन के 25 साल पूरे हो गए. 15 नवंबर 2000 को ब‍िहार से अलग करके झारखंड को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. उसके बाद से ही झारखंड अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी द‍िन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी मनाई जाती है. 


Jharkhand Govt: ‘2050 तक झारखंड को समृद्ध बनाएंगे’, स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले हेमंत सोरेन

jharkhand hindi news Latest Jharkahand News Foundation Day
Advertisment