Dhanbad Accident: तेज रफ्तार बनी काल, डिवाइडर से कार की टक्कर, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

Dhanbad Accident: झारखंड में कार की डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी.

Dhanbad Accident: झारखंड में कार की डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
dhanbad car accident

demo image Photograph: (social)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले से शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एनएच-2 (राष्ट्रीय राजमार्ग-2) पर डोमनपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सर्विस लेन में जा गिरी और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क हादसा राजगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. 

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार कार धनबाद की ओर जा रही थी. तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी कई बार पलटते हुए सड़क किनारे सर्विस लेन में जा गिरी.

राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया. कार के डिवाइडर से टकराने के बाद वह हवा में उछल गई और उलटती हुई सर्विस लेन तक जा पहुंची.

दोनों की मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SNMMCH) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान शाहिल कृष्नानी (20) और अनमोल रतन (21) के रूप में हुई है. शाहिल धनसर थाना क्षेत्र के जोराफाटक रोड का निवासी था और एक हीरा शोरूम के मालिक का बेटा था. अनमोल उसका करीबी दोस्त था और उसी इलाके में रहता था. बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से सुबह सैर पर निकले थे.

इलाके में शोक 

इस हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हादसे की पूरी जांच कर रही है. 

यह भी पढें: Jharkhand: नशे में पति ने ली पत्नी की जान, कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, गिरफ्तार

यह भी पढें: Jharkhand News: ग्राम प्रधान की हत्या मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

Jharkhand Road Accident Dhanbad news in hindi Dhanbad news Jharkhand News Hindi jharkhand-news Jharkhand state news state News in Hindi
Advertisment