Deogahar Road Accident: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यह हादसा 29 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जमुनिया जंगल के पास हुआ, जब कांवरियों से भरी एक बस (नं. जेएच 15 एच-6357) ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में छह लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आप बीती
इस मामले में देवीपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह एफआईआर पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के अफसरगंज निवासी अजीत कुमार के बयान पर दर्ज की गई है, जो स्वयं भी बस में सवार थे और इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रहे. अजीत ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह 26 जुलाई को अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों के साथ बैद्यनाथ धाम जल अर्पण करने आए थे.
कितना भीषण था हादसा
28 जुलाई की रात जलार्पण के बाद वे सभी बस से बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए. लेकिन सुबह होते ही जमुनिया के पास उनकी बस एक ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आगे की सीट पर बैठीं अजीत की मां समदा देवी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अजीत के पिता देवकी प्रसाद को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल और फिर एम्स देवघर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
बस चालक को ठहराया जिम्मेदार
अजीत कुमार ने हादसे का जिम्मेदार बस चालक की लापरवाही और ओवरलोडिंग को बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बस मालिक चालक से लगातार ओवरटाइम में काम करवा रहे थे, जिससे वह काफी थका हुआ था. थकान के चलते चालक को झपकी आ गई और यह हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है. वहीं, दर्जनों श्रद्धालु घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस मालिक व चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: UP Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह-सुबह भीषण हादसा, पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत