/newsnation/media/media_files/2025/01/19/b3WONozbkh8Ce9WyZ4u4.png)
Crime News: बेटे ने दी अपने पिता की हत्या की सुपारी, शूटर्स ने दिनदहाड़े कर दिया था मर्डर Photograph: (Social media )
Crime News: 13 जनवरी को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक दिनदहाड़े मर्डर हुआ था जिसमें कुछ बदमाशों ने स्टूडियो में घुसकर एक शख्स की हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब इस बारे में जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. यह हत्या उसी शख्स के बेटे ने सुपारी देकर करवाई थी.
दरअसल, सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल बाजार में रहने वाले 58 साल के स्टूडियो मालिक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या 13 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उनके स्टूडियो में घुसकर बदमाशों कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए थे लेकिन उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
सीसीटीवी से खुला राज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज और मृतक दिलीप गोराई ने घटना के वक्त जो फोटो ली थी, उसकी मदद से हत्याकांड को सुलझा लिया गया. इस हत्या को दिलीप की पहली पत्नी के बेटे 30 साल के राकेश उर्फ पप्पू गोराई ने सुपारी देकर कराई थी. राकेश ने इसके लिए अपने मुंहबोले भांजे शूटर सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपये दिए थे. उसके बाद सुमित सोलंकी और उसके साथी कैलाश कर्मकार ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
चांडिल थाना अंतर्गत प्रतिवेदित दिनांक-13.01.2025 को स्टूडियो मालिक दिलीप गोराई हत्याकाण्ड का उद्भेदन करते हुए कांड में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस-01, घटना के समय पहना गया वस्त्र के साथ घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। pic.twitter.com/2vvssvazSw
— Saraikela Police (@SaraikelaPolice) January 19, 2025
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इस मामले में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने तकनीकी और अन्य जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas Ceasefire: हमास ने नहीं मानी युद्धविराम की शर्तें तो इजराइली सेना ने गाजा में किया हमला, आठ लोगों की मौत