कांग्रेस ने झारखंड में जारी की जिला अध्यक्षों की सूची, एक भी अल्पसंख्यक नेता का नाम नहीं

झारखंड कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर दी गई है. रांची महानगर के कुमार राजा समेत राज्य के सभी 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के बाद पार्टी के अंदर खाने में सियासी राजनीति भी शुरू हो गई है.

झारखंड कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर दी गई है. रांची महानगर के कुमार राजा समेत राज्य के सभी 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के बाद पार्टी के अंदर खाने में सियासी राजनीति भी शुरू हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
congres

कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची( Photo Credit : फाइल फोटो )

झारखंड कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर दी गई है. रांची महानगर के कुमार राजा समेत राज्य के सभी 24 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के बाद पार्टी के अंदर खाने में सियासी राजनीति भी शुरू हो गई है. पार्टी द्वारा जारी जिला अध्यक्षों की लिस्ट में पार्टी के अल्पसंख्यक समुदाय के एक भी नेता शामिल नहीं है. इस मामले को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बात पर बवाल उठना तो तय है क्योंकि एक भी अल्पसंख्यक समुदाय को जगह नहीं देने से उनके बीच भी नारजगी देखने को मिल सकती है.  

Advertisment

यह भी पढ़े : मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सहायक निदेशक देवदत्त झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए-क्या है मामला?

रांची महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कुमार राजा और पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि जिलों से पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं के तरफ से किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है और यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा लिया गया है. अंदर खाने में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं है. वहीं, इस मसले पर विपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस का अपल्पसंख्यकों के प्रति झूठा प्रेम है और यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना जानते हैं. इसलिए पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष के लिस्ट में कोई भी अल्पसंख्यक नेताओं का नाम नहीं है.

यह भी पढ़े : पलामू में एक तरफा प्यार में हत्या, नाबालिग लड़की को फांसी के फंदे पर लटकाया

जानिये कौन कहां बने जिला अध्यक्ष

शांतनु मिश्रा, रामगढ़
शैलेंद्र कुमार यादव,हजारीबाग
नारायण बर्णवाल, कोडरमा
धनंजय कुमार सिंह, गिरिडीह
दिनेश प्रसाद यादव,गोड्डा
उदय प्रकाश, देवघर
अनिल कुमार ओझा, साहेबगंज
कुमार सरकार, पाकुड़
महेश राम चंद्रवंशी, दुमका
हरि मोहन मिश्रा, जामताड़ा
संतोष कुमार सिंह, धनबाद
उमेश प्रसाद गुप्ता, बोकारो
कुमार राजा, रांची शहर

डॉ राकेश किरण महतो, रांची ग्रामीण
आनंद बिहारी दुबे, पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर)
चंद्र शेखर दास, पश्चिमी सिंहभूम
बिशु हेम्ब्रम, सरायकेला खरसावां
रवि मिश्रा,खूंटी
डेविड तिर्की, सिमडेगा
चैन्तु उरांव,गुमला
सुखर भगत, लोहरदगा
मुनेश्वर उरांव, लातेहार
श्रीकांत तिवारी, गढ़वा
प्रमोद कुमार दुबे, चतरा
जैश रंजन पाठक,पलामू

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand politics Jharkhand Congress Jharkhand Congress list
Advertisment