Coal mine collapses in Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को एक कोयला खदान के ढहने से एक शख्स की मौत हो गई. खदान में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोयला खदान में शनिवार सुबह हादसा हुआ. फिलहाल खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. हालांकि अभी तक किसी अन्य मजदूर को बाहर नहीं निकाला गया है.
कर्मा इलाके में हुई घटना
अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना रामगढ़ जिले के कर्मा इलाके में हुई. रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि, "हमें शनिवार सुबह घटना कोयला खदान के ढहने की सूचना मिली. खबर मिलते ही मामले की जांच के लिए प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया." उन्होंने बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है और घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया है.
अवैध खनन से जुड़ा है मामला
वहीं कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि, "अभी तक एक शव बरामद किया गया है और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ और लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका है. रामगढ़ के एसडीएम अनुराग तिवारी के अनुसार, यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की सीमा में हुई. हालांकि उन्होंने कहा कि ये मामला अवैध खनन अभियान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि, "यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की सीमा में हुई. घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल सभी एंगल से जांच चल रही है. यह सीसीएल में अवैध खनन का मामला है."
बीजेपी ने सोरेन सरकार पर साधा निधाना
इस घटना के बाद बीजेपी ने झारखंड की सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ में कोयला चोरी मामले को उजागर करते हुए सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "खनन के लिए लोगों की जान जोखिम में डाली जाती है और जब खदानें ढह जाती हैं, तो लोग अपनी जान गंवा देते हैं. यह सब सीधे प्रशासन की निगरानी में होता है. अवैध कोयला खनन से कई माफिया जुड़े हुए हैं, जो बहुत ही संगठित तरीके से काम करते हैं."
ये भी पढ़ें: 20 साल बाद एक मंच पर आया ठाकरे परिवार, कहा- हमारे लिए महाराष्ट्र किसी राजनीति और लड़ाई से बड़ा
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में एक ही घर में मिले चार शव, पुलिस ने बताई क्या है वजह