Delhi: दिल्ली में एक ही घर में मिले तीन शव, पुलिस ने बताई क्या है वजह

Delhi: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर से चार लोग बेहोश पड़े मिले, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक व्यक्ति का इलाज जारी है.

Delhi: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर से चार लोग बेहोश पड़े मिले, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक व्यक्ति का इलाज जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File 111

File Photo: (ANI)

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक ही घर से चार बेहोश लोग मिले हैं. चारों एक ही कमरे में मिले थे. इलाके में इस वजह से दहशत का माहौल है. घटना दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके की है.  

Advertisment

ऐसे मिले चारों शव

जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस को कॉल किया. उसने बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान, मोहसिन, हसीब और एक शख्स घर का गेट नहीं खोल रहे हैं. सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे. पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अदंर घुसी, जहां चारों बेहोश पड़े मिले थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की लाश मिली है.

मौत की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि दम घुटने से मौत हुई है. कमरे में कोई भी वेंटिलेशन नहीं था. दरवाजा बंद था. हालांकि, मौत के सही कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. मामले दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.  

ये खबर भी पढ़ें- Delhi Crime: टैंपो में आगे कौन बैठेगा? इस बात पर ही बेटे ने पिता को मारा गोली, मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी स्थिति

पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी. तब तक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. केस दर्ज कर लिया गया है. मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये खबर भी पढ़ें- Delhi CM House: क्या शीशमहल में रहेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? पीडब्ल्यूडी ने दिया जवाब

ये खबर भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार लोगों की मौत, वजह- आंधी-बारिश के चलते गिरी बिल्डिंग; CCTV वीडियो आया सामने

delhi
      
Advertisment