Delhi CM House: क्या शीशमहल में रहेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? पीडब्ल्यूडी ने दिया जवाब

Delhi CM House: रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने के 100 दिनों बाद परमानेंट बंगला आवंटित हो गया है. ये उनका आवास और कैंप ऑफिस दोनों होंगा. पढ़ें पूरी खबर…

Delhi CM House: रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने के 100 दिनों बाद परमानेंट बंगला आवंटित हो गया है. ये उनका आवास और कैंप ऑफिस दोनों होंगा. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File 22

CM Rekha Gupta: (ANI)

Delhi CM House: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सरकारी आवास क्या होगा. क्या वे भी शीशमहम में रहेंगी. लंबे वक्त लोगों के मन में ये सवाल कौंध रहा था, जिसका जवाब अब मिल गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिविल लाइंस के राजनिवास मार्ग पर रहेंगी. बंगला नंबर 1/8 और 2/8 को मिलाकर मुख्यमंत्री आवास बनाया जाएगा. इसमें इनका कैंप कार्यालय भी होगा. दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट इनके पड़ोसी होंगे. पीडब्ल्यूडी ने इसकी मरम्मत भी शुरू कर दी है.

Advertisment

इस बंगले में कितने कमरे हैं

पदभार संभालने के 100 दिनों बाद मुख्यमंत्री को सरकारी आवास आवंटित किया गया है. इस वक्त वे शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रहीं हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह आवास गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार ही है. रेखा गुप्ता को जेड लेवल की सिक्योरिटी दी गई है. इस बंगले में चार बेड रूम, एक बड़ा लिविंग रूम और ड्राइंग रूप, स्टाफ क्वार्टर और लॉन उपलब्ध है. पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. करीब दो महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

कहां रहते थे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में मुख्यमंत्री का कोई आधिकारिक आवास नहीं है. इसी वजह से दिल्ली के हर एक मुख्यमंत्री अलग-अलग आवास में रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित 6-फ्लैग स्टाफ रोड पर रहते थे. इसी आवास को भाजपा शीशमहल कहती थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद ही रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया था कि वे 6-फ्लैग रोड स्थित सरकारी आवास में नहीं रहेंगी. 

हर सीएम अलग-अलग सरकारी आवास में रहा

15 वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित (1998 से 2004) सुप्रीम कोर्ट के नजदीक एबी-17 मथुरा स्थित आवास और बाद में मोती लाल नेहरू मार्ग के बंगले में चली गईं थीं. दिल्ली के पूर्व दो मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और ब्रह्म प्रकाश 33 शामनाथ मार्ग स्थित बंगले में रहते थे पर दोनों मुख्यमंत्रियों को बीच में ही अपना पद छोड़ना पड़ गया था. कोई भी मुख्यमंत्री इसके बाद से वहां नहीं रहा. खुराना के बाद साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के  मुख्यमंत्री बने. वे 6 शामनाथ मार्ग में रहते थे.

 

 

Rekha Gupta Delhi CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta
      
Advertisment