/newsnation/media/media_files/2025/07/05/thackeray-family-2025-07-05-13-08-55.jpg)
एक मंच पर आया ठाकरे परिवार Photograph: (ANI/Shiv Sena-UBT)
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live Updates: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अपने भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ एक मंच पर नजर आए. मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में दोनों पार्टियों ने मराठी विजय रैली का आयोजन किया. इस रैली में दोनों पार्टियों के हजारों कार्यकर्ताओं साथ मराठी प्रेमी, साहित्यकार, लेखक, कवि, शिक्षक, संपादक और कलाकारों के अलावा अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया. बता दें कि शनिवार को हुई रैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब 20 साल बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ पहुंचे.
दोनों भाईयों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे की संयुक्त रैली की शुरुआत में दोनों भाई मंच पर नजर आए. उसके बाद दोनों भाईयों ने सबसे पहले शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर एक साथ माल्यार्पण किया. इस दौरान रैली में पहुंचे लोगों ने जोर-जोर से नारे लगाए.
#WATCH | Brothers- Uddhav Thackeray and Raj Thackeray garland the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj at the joint rally of their parties Shiv Sena (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS) at Worli Dome in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 5, 2025
(Source: Shiv Sena-UBT) pic.twitter.com/XZEMwh6rUp
#WATCH | Visuals from Worli Dome in Mumbai, where leaders of Uddhav Thackeray faction (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS) are holding a joint rally as the Maharashtra government scrapped two GRs to introduce Hindi as the third language.
— ANI (@ANI) July 5, 2025
(Source: Shiv Sena-UBT) pic.twitter.com/y0bJTV5qJu
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे की संयुक्त रैली के दौरान राज ठाकरे ने कहा का हमारे लिए हमारे लिए महाराष्ट्र किसी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी को कोई परेशानी नहीं है. लेकिन महाराष्ट्र में रहने वालों को मराठी आनी चाहिए, फिर चाहे वह गुजरात से हो या किसी और राज्य से. इसके साथ ही राज ठाकरे ने कहा कि जो काम बाबा साहेब ठाकरे नहीं कर पाए वो देवेंद्र फणडवीस ने कर दिया है. हम दोनों भाईयों को एक मंच पर लाने का काम.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लिस्ट में जुड़े ये दो नए नाम
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान वाला ऑफिस बंद करने वाला है माइक्रोसॉफ्ट, 25 साल बाद दफ्तर बंद करने की ये है वजह
-
Jul 05, 2025 13:00 IST
हमें हिंदुत्व के बारे में सिखाने वाले आप कौन होते हैं: उद्धव ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वर्ली में संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, "आप (शिवसेना) पहले ही हमारा काफी इस्तेमाल कर चुके हैं. अगर आपको बालासाहेब ठाकरे का समर्थन नहीं था, तो महाराष्ट्र में आपको कौन जानता था. आप हमें हिंदुत्व के बारे में सिखाने वाले कौन होते हैं? जब मुंबई में दंगे हो रहे थे, तब हम मराठी लोगों ने महाराष्ट्र के हर हिंदू को बचाया था, चाहे वह कोई भी हो. अगर आप मराठी लोगों को 'गुंडा' कह रहे हैं जो अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, न्याय मांग रहे हैं. तो हां, हम 'गुंडा' हैं."
Mumbai: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray says, "You (Shiv Sena) have used us enough already. If you didn't have the support of Balasaheb Thackeray, who knew you in Maharashtra. Who are you to teach us about Hindutva? When riots were happening in Mumbai, then we Marathi… pic.twitter.com/pKJEiZEojq
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:54 IST
यह मंच हमारे भाषणों से ज़्यादा महत्वपूर्ण- उद्धव ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: रैली के दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "जब से हमने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी, तब से सभी को आज हमारे भाषण का बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन मेरे विचार से हम दोनों का एक साथ आना और यह मंच हमारे भाषणों से ज़्यादा महत्वपूर्ण था. राज ठाकरे पहले ही बहुत शानदार भाषण दे चुके हैं और मुझे लगता है कि अब मुझे बोलने की कोई ज़रूरत नहीं है."
Mumbai: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray says, "Since we announced about this program, everyone was eagerly waiting for our speech today, but in my view, we both coming together, and this stage was more important than our speeches. Raj Thackeray has already given a very… pic.twitter.com/2AGJhoPET2
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:46 IST
हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं- उद्धव ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: वर्ली में आयोजित संयुक्त रैली के दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं." बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द करने के बाद, उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली कर रहे हैं.
Mumbai: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray says, "We have come together to stay together"
— ANI (@ANI) July 5, 2025
Uddhav Thackeray faction (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS) are holding a joint rally at Worli Dome in Mumbai, after the Maharashtra government scrapped two GRs to introduce… pic.twitter.com/h9X4gs5VTg -
Jul 05, 2025 12:44 IST
मराठी नहीं बोलने वाले को पीटने की जरूरत नहीं- राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: वर्ली में रैला को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, "चाहे गुजराती हो या कोई और, उसे मराठी आनी चाहिए, लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता तो उसे पीटने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई बेकार का ड्रामा करता है तो आपको उसके कान के नीचे मारना चाहिए. मैं आपको एक और बात बताता हूं. अगर आप किसी को पीटते हैं, तो घटना का वीडियो न बनाएं. पीटे गए व्यक्ति को बताएं कि उसे पीटा गया है, आपको हर किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपने किसी को पीटा है."
Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Raj Thackeray says, "Be it Gujarati or anyone else here, must know Marathi, but there is no need to beat people for that if they don’t speak Marathi. But if someone shows useless drama, you must hit below their eardrums. I tell you one… pic.twitter.com/5wJambUuIA
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:40 IST
मैंने मराठी स्कूल में पढ़ाई की- राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: मनसे और शिवसेना (यूबीटी) की संयुक्त रैली के दौरान राज ठाकरे ने कहा, "वे कहते हैं कि हमारे बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़े हैं. तो क्या हुआ? दादा भुसे मराठी स्कूलों में पढ़े और मंत्री बने. देवेंद्र फड़नवीस अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. तो क्या हुआ? मैं आपको बता दूं कि मैंने मराठी स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मेरे पिता श्रीकांत ठाकरे और चाचा बालासाहेब ठाकरे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े थे. क्या कोई उनके मराठी प्रेम पर सवाल उठा सकता है? कल मैं हिब्रू भी सीखूंगा. क्या कोई मेरे मराठी गर्व पर सवाल उठाएगा?
Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Raj Thackeray says, "They say that our children have learnt in English medium schools. So what? Dada Bhuse studied in Marathi schools and became a minister. Devendra Fadnavis studied in an English-medium school and became the Maharashtra… pic.twitter.com/yJzw1DsqbK
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:38 IST
मुझे हिंदी से कोई शिकायत नहीं, कोई भी भाषा बुरी नहीं': राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने रैली के दौरान कहा कि, "मुझे हिंदी से कोई शिकायत नहीं है, कोई भी भाषा बुरी नहीं होती. भाषा बनाने में बहुत मेहनत लगती है. मराठा साम्राज्य के दौरान हम मराठी लोगों ने कई राज्यों पर राज किया, लेकिन हमने उन हिस्सों पर मराठी कभी नहीं थोपी. उन्होंने हम पर हिंदी थोपने का प्रयोग शुरू किया और यह परखने की कोशिश की कि अगर हम इसका विरोध नहीं करेंगे तो वे मुंबई को महाराष्ट्र से अलग कर देंगे."
Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Raj Thackeray says, "I don’t have anything against Hindi, no language is bad. It takes a lot of effort to build a language. We Marathi people ruled over a lot of states during the Maratha Empire, but we never enforced Marathi on those… pic.twitter.com/B2tjnOWGIW
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:29 IST
सभी हिंदी भाषी राज्य हमसे पीछे- राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: वर्ली में रैली के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, "मंत्री दादा भुसे मेरे पास आए और मुझसे उनकी बात सुनने का अनुरोध किया, मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी बात सुनूंगा लेकिन राजी नहीं होऊंगा. मैंने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लिए तीसरी भाषा क्या होगी. सभी हिंदी भाषी राज्य हमसे पीछे हैं और हम सभी हिंदी भाषी राज्यों से आगे हैं; फिर भी हमें हिंदी सीखने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा क्यों?"
Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Raj Thackeray says, "Minister Dada Bhuse came to me and requested me to listen to his point, I told him that I will listen to you but won’t be convinced. I asked him what the third language would be for Uttar Pradesh, Bihar, and Rajasthan.… pic.twitter.com/GeQ4ge0aru
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:25 IST
'मेरे लिए महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा', वर्ली की संयुक्त रैली में बोले राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: मुंबई के वर्ली में आयोजित रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, "मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे लिए महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने किया. हम दोनों को साथ लाने का काम."
Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Raj Thackeray says, "I had said in one of my interviews that my Maharashtra is bigger than any politics and fight. Today, after 20 years, Uddhav and I have come together. What Balasaheb could not do, Devendra Fadnavis did it... The work of… pic.twitter.com/SvbUInHBwM
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:04 IST
रैली में शामिल होने के लिए घर से निकले उद्धव और राज ठाकरे
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: वर्ली में होने वाली शिवसेना और मनसे की रैली में शामिल होने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के साथ अपने निवास 'मातोश्री' से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. जहां शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray along with his son and party leader Aaditya Thackeray leave from their residence 'Matoshree' for the venue where a joint event of the Shiv Sena (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS) is being organised. pic.twitter.com/hPCkFDEq6c
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 12:01 IST
यह एक ऐतिहासिक क्षण है- शिवसेना नेता अरविंद सावंत
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली पर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक क्षण है. आज एकजुट होने की प्रक्रिया हो रही है आज साथ आने की प्रक्रिया शुरू हो रही है." उन्होंने कहा कि आज देश को एहसास होगा कि हर राज्य की अपनी पहचान है, जिसे ठेस नहीं पहुंचाई जानी चाहिए, राज्य की भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए.
#WATCH | Worli, Mumbai: On the joint rally of Shiv Sena (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS), Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, "This is a historic moment. After coming to power in the country, BJP propagated and spread divisive ideologies. But today, the process… pic.twitter.com/uK636uCT8W
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 11:58 IST
हमारा एकमात्र एजेंडा महाराष्ट्र, मराठी और महाराष्ट्र की जनता- मनसे नेता
Raj-Uddhav Thackeray Rally Live: मुंबई के वर्ली में होने वाली शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की संयुक्त रैली पर मनसे नेता शालिनी ठाकरे ने कहा कि, "इस रैली के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. हमारा एकमात्र एजेंडा महाराष्ट्र, मराठी और महाराष्ट्र की जनता है. इसके लिए दोनों भाई एक साथ आए हैं. महाराष्ट्र की जनता इसके लिए बहुत उत्साहित है."
#WATCH | Worli, Mumbai: On the joint rally of Uddhav Thackeray faction (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS), MNS leader Shalini Thackeray says "There is no political agenda behind this rally. Our only agenda is Maharashtra, Marathi and the people of Maharashtra. Both… pic.twitter.com/pyzohtLWg9
— ANI (@ANI) July 5, 2025