logo-image

CM हेमंत सोरेन ने कहा, झारखंड अपने अंदर नई-ऊर्जा के साथ बढ़ रहा आगे

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘आज उल्लास का दिन है. खुशी का माहौल है. झारखण्ड ने लंबा सफर तय किया है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव हमने देखा है. कई चुनौतियों को स्वीकारा है, जिसकी गवाह झारखण्ड विधानसभा बनी है.

Updated on: 23 Nov 2020, 06:43 AM

रांची:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को कहा कि झारखण्ड अपने अंदर नव ऊर्जा समाहित कर आगे बढ़ रहा है और इस राज्य की चुनौतियों से निपटने के लिए यह ऊर्जा कारगर साबित होगी. झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात कही. सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड राज्य के अंदर संसाधन मौजूद हैं, जिसके बल पर झारखण्ड को विश्व स्तर पर पहचान दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें : बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के साथ कर सकते हैं बैठक

उन्होंने कहा कि झारखण्ड की आंतरिक व्यवस्था को अवसर में बदलने का मौका है जिसके लिए सुंदर, अनुशासित और शांतिप्रिय व्यवस्था बनानी होगी तभी लोगों का आकर्षण राज्य की ओर बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘आज उल्लास का दिन है. खुशी का माहौल है. झारखण्ड ने लंबा सफर तय किया है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव हमने देखा है. कई चुनौतियों को स्वीकारा है, जिसकी गवाह झारखण्ड विधानसभा बनी है. यह वह महापंचायत है, जहां 81 विधायक मिलकर राज्य को दिशा देने का प्रयास करते हैं.’’

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 121 लोगों की मौत, 6746 नए केस आए सामने

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं. विगत एक वर्ष से कार्यपालिका और विधायिका के सहयोग से हम महामारी के बीच भी सफलता से आगे बढ़ रहें हैं. झारखण्ड पूरे देश के लिए उदाहरण बना. कोई भय नहीं फैला न भूख से किसी की मौत हुई. कई राज्यों की स्थिति भयावह हो चुकी है.’’