logo-image

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 121 लोगों की मौत, 6746 नए केस आए सामने

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में 6746 केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है.

Updated on: 23 Nov 2020, 06:45 AM

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में  6746 केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है. देश की राजधानी में कोरोना से अबतक 8391 मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 5,29,863 पहुंच गई है.  वहीं पिछले 24 घंटे में 6154 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 4,81,260 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 40,212 मरीज सक्रिय हैं. 

पिछले 24 घंटे में 54,893 टेस्ट हैं. जिसमें आरटीपीसीर- 23,433 एंटीजन- 31,460 हैं. संक्रमण दर की बात करें तो यह  12.29 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत. सक्रिय मरीज़ों की दर 7.58 फीसदी है. वहीं कोरोना से मरने वालों का दर 1.58 फीसदी है.  होम आइसोलेशन में  23,301 मरीज हैं. अब तक हुए कुल 58,15,971 टेस्ट हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के साथ कर सकते हैं बैठक

भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 90,95,806 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1,33,227 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 85,21,617 लोग ठीक हो चुके हैं.