चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना से संक्रमित मिले

950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सजायाफ्ता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Lalu Yadav

लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना से संक्रमित मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सजायाफ्ता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसी महीने की शुरुआत में लालू यादव को कोरोना वायरस संकट से बचाने के लिए उन्हें झारखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था. इसी बंगले पर तैनात 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली-एनसीआर के लिए बड़ी खबर, सितंबर से शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा

बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद सभी 9 जवानों को हटा दिया गया है और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में 14 वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं. रांची रिम्स का प्रशासन लालू यादव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: इस तारीख को जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना

रिम्स में लालू यादव का वार्ड जिस फ्लोर पर था. उसके ऊपर वाले दो फ्लोरों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किया जा रहा है. नीचे वाले फ्लोर पर कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे. लगभग पूरा अस्पताल कोरोना मरीजों से भरा हुआ था. लिहाजा रिम्स प्रशासन को शिफ्ट करने का फैसला लिया. लालू को 5 अगस्त को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था, क्योंकि उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण होने की आशंका थी.

Ranchi RIMS Lalu Yadav लालू यादव
      
Advertisment