झारखंड: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, 10 लाख की कीमत का 4 क्विंटल कत्था जब्त

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के लोबगा और इचाक खुर्द गांव के कसियाडीह टोला से हुई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के लोबगा और इचाक खुर्द गांव के कसियाडीह टोला से हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, 10 लाख की कीमत का 4 क्विंटल कत्था जब्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले में पुलिस को सक्रिय कत्था तस्करों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सिमरिया थाना पुलिस ने लगभग दस लाख रुपये मूल्य के चार क्विंटल कत्थे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तस्करों (Smugglers) की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के लोबगा और इचाक खुर्द गांव के कसियाडीह टोला से हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झारखंडः जमशेदपुर में लगे भूकंप के झटके, घरों से भाग लोग

सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां इचाक खुर्द और लोबगा गांव के कसियाडीह टोला में जंगलों से चोरी-छिपे खैर के पेड़ को काटकर उससे कत्था तैयार कर बनारस की मंडियों में भेजने के उद्देश्य से तस्करों ने अपने घरों में छिपा कर रखा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.

यह भी पढ़ें: झारखंड में अनलॉक-1 के लिए नए दिशानिर्देश, नहीं खुलेंगे धार्मिक संस्थान

अभियान के दौरान गांव के केशव गंझू, धूपलाल गंझू और मनोज महतो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके घर से 3 क्विंटल 89 किलो पांच सौ ग्राम सूखा और 30 किलो गीला कत्था बरामद किया गया.

यह वीडियो देखें: 

Chatra Jharkhand Ranchi
Advertisment