logo-image

झारखंडः जमशेदपुर में लगे भूकंप के झटके, घरों से भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता

झारखंड के जमशेदपुर में सुबह-सुबह लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6.55 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है.

Updated on: 05 Jun 2020, 08:37 AM

जमशेदपुर:

झारखंड के जमशेदपुर में सुबह-सुबह लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6.55 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमशेदपुर था. भूंकप के झटकों से लोग घरों के बाहर निकल आए. लोग भूकंप से बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आए. हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

वहीं भूंकप के झटके कर्नाटक के हंपी में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई.