RTI में खुलासा : महबूबा मुफ़्ती ने बतौर मुख्यमंत्री 6 महीने में 82 लाख रुपये खर्च किए

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड में अपने आधिकारिक निवास के नवीनीकरण पर छह महीने में लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए. इस राशि का भुगतान भारत सरकार ने किया. एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mehbooba

महबूबा मुफ्ती( Photo Credit : IANS)

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड में अपने आधिकारिक निवास के नवीनीकरण पर छह महीने में लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए. इस राशि का भुगतान भारत सरकार ने किया. एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ. जम्मू-कश्मीर स्थित कार्यकर्ता इनाम-अन-नबी सौदागर द्वारा दायर आरटीआई आवेदन से पता चलता है कि जनवरी-जून 2018 के बीच, मुफ्ती ने बेडशीट, फर्नीचर, टीवी वस्तुओं पर लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए. आरटीआई से पता चलता है कि 28 मार्च 2018 को महबूबा ने एक दिन में कारपेट खरीदने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों को लेकर राहुल का केंद्र पर हमला,कहा- निरस्त किए जाएं कृषि कानून

अकेले जून 2018 में, उसने विभिन्न मदों पर 25 लाख रुपये से अधिक खर्च किए, जिसमें एलईडी टीवी पर 22 लाख रुपये का खर्च शामिल है. 1 सितंबर, 2020 की आरटीआई जवाब की एक प्रति देखी गई  है, जिसमें 30 जनवरी, 2017 को 14 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया. इसमें 2,94,314 रुपये मूल्य का एक गार्डन अंब्रैला शामिल है.

यह भी पढ़ें : सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट गलत प्राथमिकताओं का मामला है, कोर्ट का नहीं : कांग्रेस

आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि 22 फरवरी, 2018 को 11,62,000 रुपये की बेडशीट खरीदी गई थी. मार्च 2018 में, मुफ्ती ने लगभग 56 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें फर्नीचर पर 25 लाख रुपये और कालीनों पर लगभग 28 लाख रुपये शामिल थे. खरीद गए समान में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक दो वर्षो की अवधि में 40 लाख रुपये के कटलरी आइटम शामिल हैं.

Source : IANS

जम्मू-कश्मीर सरकार Mehbooba Jammu and Kashmir Mehbooba Mufti महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री Jammu and Kashmir Governor Chief minister महबूबा J&K CM Jammu and Kashmir news
      
Advertisment