/newsnation/media/media_files/2024/11/03/j6bmkeC6BowPQGmkeNTh.jpg)
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष बने सत शर्मा (Social Media)
Jammu Kashmir BJP New President: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी ने संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने सत शर्मा (Sat Sharma) को जम्मू-कश्मीर बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सत शर्मा को भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाने के बाद रविंदर रैना को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि पार्टी ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें: Ball Tampering: भारतीय टीम पर लगा बॉल टेम्परिंग का घिनौना आरोप, बीच मैदान अंपायर से भिड़ गए ईशान किशन!
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री सत शर्मा को @BJP4JnK का अध्यक्ष नियुक्त किया और श्री रविन्दर रैना को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। pic.twitter.com/h6mrt4LSh0
— BJP (@BJP4India) November 3, 2024
पार्टी में निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष सत शर्मा पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. उनके पास संगठन में काम करने का अनुभव है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रविंद्र रैना का कार्यकाल बहुत पहले खत्म हो गया था. वह 2018 से इस पद पर थे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठनात्मक चुनावों की तैयारी कर रही है, इसलिए नेतृत्व में बदलाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी को कई राज्यों में नए अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर', AQI 500 के पार
जानें कौन हैं सत शर्मा?
बता दें कि बीजेपी ने सत शर्मा को दूसरी बार जम्मू कश्मीर बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले वह 2014-2018 तक इस पद पर रह चुके हैं. सत शर्मा ने नेतृत्व में बीजेपी 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 25 सीटें जीती थीं. वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनका जन्म जम्मू के एक डोगरा ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई जम्मू से ही हुई है.
ये भी पढ़ें: ईरान की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया हिजाब का विरोध, कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन
साल 1981 में उन्होंने जम्मू यूनिवर्सिटी के जीजीएम साइंस कॉलेज से बीएससी किया. वहीं 1986 में वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के फेलो बन गए. बीजेपी ने साल 2014 में उन्हें जम्मू-कश्मीर में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया. बीजेपी-पीडीपी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था.