ईरान की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया हिजाब का विरोध, कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन

Iranian Student Protest: इस्लामिक देश ईरान में बीते कुछ सालों में हिजाब और सख्स इस्लामिक ड्रेस कोड का विरोध देखने को मिला है. शनिवार को भी यहां की एक यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Iran Protest

ईरान की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने उतारे कपड़े (Social Media)

Iranian Student Protest: ईरान की एक यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से हिजाब को लेकर विरोध देखने को मिला. जहां हाल ही में एक छात्रा ने हिजाब के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए. जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय के अंदर ही अपने कपड़े उतार दिए और देश में लागू सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड का विरोध किया. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisment

सुरक्षा गार्डों ने हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने एक्स पर कहा कि, 'पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था.'

ये भी पढ़ें: आज BJP जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र, झारखंड दौरे पर पहुंचे Amit Shah

कपड़े उतार कर जताया विरोध

वहीं सोशल मिडिया पर की गई कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि महिला ने जानबूझकर कपड़े उतारे और सख्स इस्लामिक ड्रेस कोड का विरोध किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'ज्यादातर महिलाओं के लिए, सार्वजनिक रूप से अंडरवियर में रहना सबसे बुरी बात है. यह अनिवार्य हिजाब को लेकर अधिकारियों के मूर्खतापूर्ण आग्रह की प्रतिक्रिया है.'

ये भी पढ़ें: Ball Tampering: भारतीय टीम पर लगा बॉल टेम्परिंग का घिनौना आरोप, बीच मैदान अंपायर से भिड़ गए ईशान किशन!

मानसिक अस्पताल भेजी जाएगी महिला

हालांकि अभी तक महिला के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एक जानकारी सूत्र ने बताया है कि ये कृत्य करने वाली महिला गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रही है जांच के बाद शायद उसे मानसिक अस्पताल में रैफर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: दिन निकलते ही इन शहरों गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन की नई कीमतें

दो साल पहले भी हुआ था प्रदर्शन

बता दें कि ईरान में हिजाब को लेकर पहले भी प्रदर्शन हो चुके हैं. देश में सख्स इस्लामिक ड्रेस कोड को लेकर महिलाएं मुखर हुई हैं. सितंबर 2022 में भी देश में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. जब नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत हो गई थी. इस महिला को कथित तौर पर हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. महिला की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की आवाज पूरी में दुनिया में सुनी गई. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

student protest World News iran Anti Hijab Protests Hijab Protests Latest World News In Hindi Hijab Protest
      
Advertisment