Ball Tampering: भारतीय टीम पर लगा बॉल टेम्परिंग का घिनौना आरोप, बीच मैदान अंपायर से भिड़ गए ईशान किशन!

IND A vs AUS A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है. इतना ही नहीं ईशान किशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ball Tampering

Ball Tampering Allegations On Team India

Ball Tampering Allegations On Team India: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उनपर बॉल टेम्परिंग का गंभीर आरोप लगाया गया है. इसके बाद से क्रिकेट गलियारों में हड़कंप मच गया है. मैदानी अंपायरों ने मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के बाद उसे बदल दिया. इसके बाद ईशान किशन सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से काफी बहस की, मगर उनका फैसला नहीं बदला.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें बवाल खड़ा हो गया है. मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए उस मैच में मैदानी अंपायरों ने गेंद से छेड़छाड़ यानी बॉल टेम्परिंग के आरोपों के बाद गेंद को बदल दिया. हालांकि, अंपायर के इस फैसले के बाद भारतीय खेमा गर्मा गया और मैदानी अंपायर से बहस करने लगा.

अब ये मामला बढ़ता ही जा रहा है और अंपायर ने इस ओर इशारा भी किया है कि टीम इंडिया के ही खिलाड़ियों ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते गेंद को बदला गया. आपको बता दें, ये पूरा विवाद इस मैच के चौथे दिन हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया टीम को जीतने के लिए सिर्फ 86 रनों की जरूरत थी.

Ishan Kishan पर होगी रिपोर्ट दर्ज

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन अंपायर क्रेग के फैसले से खुश नहीं थे और वह मैदान पर बहस करते दिखे. अंपायर और ईशान के बीच हुई बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई है. इसमें सुना जा सकता है कि अब इसपर और डिस्कशन नहीं होगा. गेम को शुरू करते हैं.

अंपायर के इस बयान पर ईशान किशन ने जवाब किया, तो क्या हम इस बदली हुई गेंद से खेलने वाले हैं? ये कोई डिस्कशन हुआ ही नहीं. ये तो बेकार का फैसला है. ईशान का ये बर्ताव अंपायर शॉन क्रेग को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि वो इस बर्ताव की शिकायत करेंगे. ये हरकत सही नहीं है.

भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन

भारतीय खिलाड़ियों और अंपायर शॉन क्रेग के बीच बहस जारी रही. क्रेग को आगे ये कहते सुना गया कि आपने बॉल में खरोंच की, जिसकी वजह से उसे बदला गया है. अंपायर की ये बात इस तरफ इशारा कर रही है की भारतीय खिलाड़ियों ने ही बॉल के साथ छेड़छाड़ की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के अनुसार, यदि इंडिया ए को जानबूझकर गेंद की कंडीशन में बदलाव करते हुए पाया जाता है, तो इसमें शामिल खिलाड़ियों पर बैन झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल में पानी नहीं ये स्पेशल ड्रिंक पीते हैं खिलाड़ी, जिससे मिलती है मैदान पर बेस्ट देने में मदद

ball tampering cricket news in hindi sports news in hindi IND A vs AUS A ishan-kishan Ball Tampering Controversy
      
Advertisment