जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो संदिग्धों की संपति को कुर्क कर दी है. अतिरिक्त सत्र न्यायालय हंदवाड़ा के आदेश पर यह कार्यवाही हुई है. इनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. कुल तीन कनाल और 12 मरला भूमि को कुर्क किया गया है. इसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है.
पुलिस की ओर से कुर्क की गई संपत्तियां आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दो संदिग्धों की बताई जा रही हैं. इन संदिग्धों के एक का नाम ताहिर अहमद पीर है. वह बदरा बाला काजियाबाद का निवासी है. वहीं दूसरा संदिग्ध मोहम्मद रमजान गणापोरा है. वह भी काजियाबाद का रहने वाला है. दोनों आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. इसे कारण उनकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है.
2011 में थाना क्रालगुंड में दर्ज की थी एफआईआर
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर 2011 में थाना क्रालगुंड में दर्ज की थी. ये आतंकवाद से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों से संबंधित है. पुलिस ने जांच में इस संपत्ति को खोज निकाला. यह संपत्ति आतंकवादी हैंडलरों के नाम से जुड़ी पाई. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कदम आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को तय करता है.
राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ एक अहम कार्रवाई
इससे पहले, 27 दिसंबर को भी राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ एक अहम कार्रवाई की गई. इस दौरान भी तीन आतंकवादियों की संपत्तियां विभिन्न प्रावधानों के तहत कुर्क की गई थी. आपको बता दें कि 28 नवंबर को आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की गई. जिला पुलिस किश्तवाड़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियों की कुर्की की थी.
ये भी पढ़ें: JK News: कटरा से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, बचाए गए सभी 17 तीर्थयात्री, ड्राइवर की मौत
ये भी पढ़ें: JK News: जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर रोकी गई दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही, ट्रैफिक पुलिस ने बताई ये वजह
ये भी पढ़ें: J&K: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां से बरामद किया गया प्रेशर कुकर IED, बढ़ाई गई सुरक्षा