/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/terrorist-72.jpg)
पाक का आतंकी कनेक्शन आया सामने( Photo Credit : File Photo)
Jammu Kashmir : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है. पाक सीमा के रास्ते कश्मीर में घुसपैठियों को भेजता है. पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है. उनका आतंकवादी कनेक्शन सामने आया है. भारतीय सेना के जवानों ने बारामूला में घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसे लेकर इंडियन आर्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान सेना ने इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद की थी.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. भारतीय सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया और फिर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. इसे लेकर पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकी घुसाना चाहता था, इसलिए पाक सेना ने हमारे जवानों पर गोलीबारी की. उनकी नापाक हरकतों से पता चलता है कि पाकिस्तान की सेना किस रहत से घुसपैठ में आतंकियों की मदद करती है.
#WATCH हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की। इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली। कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं। 2 का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमे अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है। इलाके में अभी भी सर्च… pic.twitter.com/U1UaHQ0cQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि हथलंगा नाला के पास 3-4 आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश की. इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली. कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं. 2 आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमें अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है. पूरे इलाके में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है वहां पर हमारी टीम के जवान तैनात हैं.
Source : News Nation Bureau