/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/17/kulgam-encounter-49.jpg)
Kulgam Encounter ( Photo Credit : Social Media)
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. गुरुवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सेना का जवानों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. बता दें कि गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को कुलगाम के सामनू इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
ये भी पढ़ें: कहां खिलेगा कमल, हाथ को किसका मिलेगा साथ, आज फैसला करेगी जनता, 300 सीटों पर मतदान जारी
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों को जवाब दिया और गोलियां चलाई. इसके बाद ये मुठभेड़ में बदल गई. सुरक्षा बल अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.
तेज की आतंकियों की घेराबंदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकियों को घेर लिया है. जिसमें दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी शामिल है. हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले कुलगाम में गुरुवार रात शांति बनी रही. लेकिन शुक्रवार सुबह गोलीबारी शुरू हो गई. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को दूर रहने को कहा है.
#UPDATE | Kulgam Encounter update | Three Lashkar-e-Taiba terrorists killed in the ongoing encounter. Operation continues. https://t.co/OEYYLpMTr1
— ANI (@ANI) November 17, 2023
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों के बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नेहामा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सेना के जवानों को आता देख आतंकियों में खलबली मच गई. उसके बाद उन्होंने गोलियां चलना शुरू कर दिया. सेना ने तुरंत मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाले इलाके के चारों ओर से कड़ी घेराबंदी कर रखी है, जहां अभी और आतंकी घंसे हुए हैं. सर्च ऑपरेशन को रात भर के लिए रोक दिया गया था लेकिन शुक्रवार सुबह एक बार फिर से इसे शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मतदान के बीच हिंसा, दिमनी में दो गुटों में पथराव
Source : News Nation Bureau