/newsnation/media/media_files/2024/10/29/7sJk3ALwg8DvHk9BuPj9.jpg)
सेना के डॉग 'फैंटम' ने दिया सर्वोच्च बलिदान
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी सेक्टर के आसन इलाके में आज सुबह आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के काफिले पर अचानक हमला किया गया. सेना के वाहनों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलियां चलाईं, लेकिन सेना के जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर इस हमले को नाकाम कर दिया. इसमें किसी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सेना के जांबाज डॉग फैंटम ने दी शहादत
इस मुठभेड़ में आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान सेना के जांबाज डॉग ‘फैंटम’ ने साहसिक भूमिका निभाई. आतंकियों को घेरते हुए 'फैंटम' ने दुश्मन का ध्यान अपनी ओर खींचा और दुश्मनों की गोलीबारी का सामना किया, जिससे वह शहीद हो गया. फैंटम की बहादुरी और निष्ठा को देश हमेशा याद रखेगा.
ये भी पढ़ें: BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, आज है नामांकन का आखिरी दिन
तीन आतंकी ढेर
रात भर चले इस ऑपरेशन के बाद सुबह एक तीव्र मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया और बड़ी मात्रा में हथियार और युद्ध-सामग्री भी बरामद की है. यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ सेना की सतर्कता और रणनीतिक कौशल का प्रतीक है और क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा, दिवाली तक गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा AQI
अक्टूबर में कई बार हुआ आतंकी हमला
बता दें कि अक्टूबर के महीने में आतंकियों ने कई बार जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश की है, लेकिन हर बार सुरक्षा बलों ने इन्हें नाकाम कर दिया है. हालांकि इस बीच आतंकियों ने कुछ प्रवासी श्रमिकों को भी अपना निशाना बनाया है. जिनमें गांदरबल हमला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Akhnoor Encounter: सुरक्षा बलों ने अखनूर में तीसरे आतंकी को किया ढेर, कल किया था सेना की एंबुलेंस पर हमला
गांदरबल में प्रवासी श्रमिकों को बनाया था निशाना
दरअसल, 20 अक्टूबर को आतंकियों एक टनल के निर्माण कार्य में लगे प्रवासी श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर समेत 6 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी. इस वारदात से पहले भी आतंकियों ने बिहार के रहने वाले एक मजदूर को निशाना बनाया था. जबकि पिछले सप्ताह यूपी के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था.