Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर बनती जा रही है. जहां लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है. सर्दियां आते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदुषण की शुरुआत हो जाती है. जो दिवाली के बाद चरम पर पहुंच जाता है. इस बार भी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. लोगों को अभी से सांस लेने में दिक्कतों के साथ आंखों में जलन महसूस होने लगी है.
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली में आज यानी मंगलवार को हवा के दमघोंटू होने की आशंका जताई है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार की तुलना में 52 अंक कम 304 दर्ज किया गया. हालांकि कि ये अब भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Kerala: कासरगोड के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, आठ की हालत गंभीर
बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है हवा
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई हैं. इनमें दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. रविवार के मुकाबले सोमवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया, लेकिन एनसीआर के ज्यादातर शहरों की हवा अभी भी सेहत के लिहाज से बेहद खराब स्थिति में है.
ये भी पढ़ें: EPFO: धनतेरस पर देश के करोड़ों लोगों को तगड़ा झटका, ये अहम सुविधा हो जाएंगी बंद! सरकार ने बताई वजह
आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की हवा आज यानी मंगलवार को दमघोंटू होने की संभावना है. सीपीसीबी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 327 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में था. इस दौरान दिल्ली से सटे नोएडा का एक्यूआई 248, ग्रेटर नोएडा का 233, गाजियाबाद का 228, फरीदाबाद का 204 और गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज छत्तीसगढ़-MP को देंगे 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कई मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
दिल्ली में लागू हो सकती हैं ग्रेप III की पाबंदियां
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 200 से कम तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी का माना जाता है. हालांकि, अगर हवा में पटाखों और पराली का धुंआ बढ़ा तो इससे स्थिति और खराब हो सकती है. ऐसी में राजधानी दिल्ली में ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू की जा सकती हैं.
गुरुवार तक गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है एक्यूआई
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो ये जल्द ही गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है. सोमवार को दिल्ली में हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चल रही थी इस दौरान इसकी गति 4 से 8 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई. फिलहाल हवा में प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, जिससे अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है.