Akhnoor Encounter: सुरक्षा बलों ने अखनूर में तीसरे आतंकी को किया ढेर, कल किया था सेना की एंबुलेंस पर हमला

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार सुबह सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले सभी आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया. इनमें से तीन आतंकी कल मारे गए जबकि जवानों ने दो को आज ढेर कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Encounter 29 October

अखनूर में मारा गया तीसरा आतंकी (Social Media)

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों ने आज तीसरे आतंकी को भी मार गिराया. बता दें कि सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सेना के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी थी. इसके बाद आतंकवादी फरार हो गए थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने शाम तक तीन आतंकियों को मार गिराया. जबकि दो आतंकी फरार हो गए.

Advertisment

आज दो आतंकियों को किया ढेर

सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. जबकि बाकी बचे दो आतंकियों की तलाश जारी थी. जिन्हें आज मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल बाकी बचे हुए दोनों आतंकी की लगातार के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान मंगलवार सुबह एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें एक आतंकी मारा गया, उसके कुछ देर बार जवानों ने तीसरे आतंकी को भी मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज छत्तीसगढ़-MP को देंगे 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कई मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

मंदिर में छिपे थे आतंकी

जानकारी के मुताबिक, आतंकी खौर के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास छिपे हुए थे, मंगलवार सुबह दो विस्फोट सुने गए, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई. ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से सेना के चार साल के बहादुर डॉग फैंटम की मौत हो गई. उसके बाद सेना ने निगरानी और हमले स्थल के चारों ओर घेरा मजबूत कर लिया, इसके साथ ही सेना ने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल किया. इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें: Diwali में कर्मचारियों की मौज ही मौज, DA के साथ-साथ कर्मियों को दिए इतने सारे फायदे

पिछले सप्ताह बारामूला में किया था हमला

बता दें कि हाल के कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में कई बार आतंकी हमले हुए हैं. बीते सप्ताह भी आतंकियों ने बारामूला में सेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में दो सैनिक शहीद हो गए थे. उससे कुछ दिन पहले, गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा, दिवाली तक गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा AQI

Encounter in jammu kashmir Jammu kashmir Encounter Jammu kashmir terrorist attack terrorist-attack
      
Advertisment