Jammu Kashmir: भारत की धमकी से होश में आया पाकिस्तान, बीती रात सीमा पार से नहीं हुई गोलीबारी

Jammu Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह हुए सैन्य टकराव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. शनिवार को सीजफायर का एलान किया गया. उसके बाद रविवार की रात नियंत्रण रेखा और उसके आसपास के इलाकों में शांति बनी रही.

Jammu Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह हुए सैन्य टकराव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. शनिवार को सीजफायर का एलान किया गया. उसके बाद रविवार की रात नियंत्रण रेखा और उसके आसपास के इलाकों में शांति बनी रही.

author-image
Suhel Khan
New Update
LoC Firing

सीजफायर के बाद रुकी सीमा पार से गोलीबारी

Jammu Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब सीमा पार से गोलीबारी रुक गई है. हालांकि शनिवार को सीजफायर का एलान होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी की ओर से गोलीबारी की गई थी. लेकिन रविवार को भारत ने इस गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अब ऐसी गुस्ताखी की तो उसे इससे भी बड़ा अंजाम भुगतना होगा. भारत की इस चेतावनी के बाद अब नियंत्रण रेखा और उसके आसपास के इलाकों में शांति लौटने लगी है. इस बीच बीती रात पाकिस्तान की और से कोई गोलीबारी और हमला नहीं किया गया.

Advertisment

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रविवार रात काफी शांति रही. इस दौरान यहां से किसी भी घटना की कोई खबर नहीं आई. हाल के दिनों में ये पहली शांत रात रही. भारतीय सेना ने इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान होने के बाद दोनों ओर से सैन्य गतिरोध रोक दिया गया. इसके बाद सोमवार शाम दोनों देशों के बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच बातचीत होनी है.

क्या बोली भारतीय सेना?

भारतीय सेना के मुताबिक, 'जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रविवार की रात काफी हद तक शांति रही. इस दौरान किसी भी घटना की कोई खबर नहीं है हाल के दिनों में ये पहली शांत रात रही है.

कैसे हुई थी सीजफायर पर सहमति

बता दें कि 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी. इसके बाद शनिवार की शाम को  सीजफायर का एलान कर दिया गया. लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलीबारी कर दी. जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार की देर रात मीडिया को बताया कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है. 6-7 मई को भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव हो गया था. लेकिन शनिवार को सीजफायर के एलान के बाद ये थम गया.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन सिंदूर', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा

ये भी पढ़ें: India-Pak Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का अमेरिका ने किया समर्थन, पहले रखा था मध्यस्थता का प्रस्ताव

jammu-kashmir LOC india pakistan tension Ceasefire Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment