Jammu Kashmir: कश्मीर में सेना को मिली सफलता, आतंकियों की घुसपैठ को किया नाकाम

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग भी हुई है.

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग भी हुई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File

File Photo: (ANI)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सेना को कामयाबी मिली है. दरअसल, मेंढर सेक्टर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. खास बात है कि घुसपैठ की कोशिश ऐसे वक्त पर हो रही थी, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में थे. बता दें, पिछले माह प्रदेश में भारी बारिश हुई थी, जिससे अचानक बाढ़ आ गई थी. इसी तबाही का आंकलन करने के लिए शाह जम्मू आए थे. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- ‘आतंकियों को पहले आजादी के लड़ाके कहा जाता था’, बिलावल भुट्टो ने बताया कश्मीर में कैसे फैली जिहाद की लड़ाई

बालाकोट इलाके में सेना ने घुसपैठ रोकी

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में आर्मी ने कहा कि तड़के लगभग 5.30 बजे सामान्य इलाके में एलसी के पास संदिग्ध हलचल भांपी गई, जिसके बाद व्हाइट नाइट कोर के जवान सतर्क हो गए और उन्होंने घुसपैठ की कोशिश को रोकने के लिए तुरंत गोलीबारी शुरू कर दी. पोस्ट में आर्मी ने आगे कहा कि सभी उपलब्ध साधनों की मदद से क्षेत्र पर नियंत्रण करने के लिए सैनिकों को दोबारा तैनात किया गया है. सैनिकों की अपने-अपने इलाकों में कड़ी नजर है. 

सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी 

एक अफसर ने बताया कि सेना का तलाशी दल जैसी ही पूर्व में हुई मुठभेड़ वाले स्थल पर पहुंचा वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसका जवाब हमारी सेना ने भी मुंहतोड़ दिया. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. अफसर ने बताया कि पीओके से देश में घुसने की कोशिश हो रही थी. अधिकारी ने बताया कि भारी गोलीबारी का सामना करने की वजह से आतंकियों ने भागने की कोशिश की लेकिन अतिरिक्त बल भेजा गया. गहन तलाशी के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.  

ये खबर भी पढ़ें- Udhampur Accident: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी CRPF जवानों से भरी बस, दो की मौत; 16 घायल

jammu-kashmir
Advertisment