Udhampur Accident: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी CRPF जवानों से भरी बस, दो की मौत; 16 घायल

Udhampur Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सीआरपीएफ का एक विमान खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए.

Udhampur Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सीआरपीएफ का एक विमान खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CRPF Vehicle Accident in Udhampur of Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. गाड़ी में 23 जवान सवार थे, जिसमें से  दो जवानों का निधन हो गया और 16 जवान घायल हो गए. घटना प्रदेश के उधमपुर जिले के कंडवा इलाके के पास की है. 

Advertisment

क्या बोले केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

जिले के बसंतपुर में हुए हादसे के घायलों को इलाजद के लिए कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया है. रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गईं हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट भी किया. उन्होंने एक्स पर कहा कि कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ वाहन के साथ हुए हादसे को सुनकर दुखी हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई जवान सवार थे. मैंने अभी-अभी जिला कलेक्टर सलोनी राय से बात की है. व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर उनकी नजर है. उन्होंने बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं. हम प्रकार की मदद सुनिश्चित की जाए. 

जम्मू-कश्मीर की ये खबर भी पढ़ें- Amarnath Yatra से जम्मू-कश्मीर को 400 करोड़ का फायदा, पिट्ठू वाले अल्ताफ बोले- यात्रा में कमाये पैसों से 5 महीने कट जाते हैं

सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें

हादसे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मौके पर एंबुलेंस भी भेज दी गई है. वाहन खाई में कैसे गिरी, इसका कारण अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और हादसे की कारणों की तलाश कर रही है. 

जम्मू-कश्मीर की ये खबर भी पढ़ें-Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के इस गांव में पहली बार पाकिस्तान-आतंकवाद का हुआ विरोध, ग्रामीणों ने लिखा नया इतिहास

Accident jammu-kashmir CRPF
Advertisment