Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में बाबा बर्फानी की श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा -से जम्मू-कश्मीर का अर्थव्यवस्था को 400 करोड़ का बूस्ट मिलने वाला है. पहलगाम हमले के बाद पटरी से उतरी पर्यटन की रेलगाड़ी को बाबा बर्फानी का आशीर्वाद मिल गया है. यात्रा को शुरू हुए अभी महज तीन दिन ही हुए हैं और इन तीन दिनों में ही 48 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार 38 दिनों में कुल चार लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे.
यात्रा के दौरान, सबसे अधिक फायदा घोड़े वालों, पालकी वालों, टेंट वालों, छोटे दुकान वालों और टैक्सी वालों को हो रहा है. आसान भाषा में बताएं तो यात्रा के दौरान, इन लोगों की जेब में सीधा पैसा जाएगा और इन्हें अपने काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा..
श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में रुक रहे हैं. इस दौरान, वे माता वैष्णो देवी, रघुनाथ मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल भी इस दौरान जा रहे हैं. यहां रुकने की वजह से होटल और ढाबा-रेस्तरां मालिक की भी मौज हो गई है. श्रद्धालु अपनी जरूरत के हिसाब से जम्मू में खरीददारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों का धंधा चल पड़ा है. प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला देश भर के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे यात्रा पर आएं. उनकी अपील का असर भी दिख रहा है.
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में कमाए पैसों से चार-पांच महीने निकल जाते हैं
बालटाल रूट पर आठ वर्षों से पिट्ठू का काम करने वाले अल्ताफ अहमद का कहना है कि हमें अमरनाथ यात्रा का इंतजार रहता है. हम लोग खेती-बाड़ी करते हैं और यात्रा के दौरान 80 हजार रुपये तो कमा ही लेते हैं. अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई कमाई से ही हमारे चार-पांच महीने गुजर जाते हैं. हमारे ही कुछ लोग बालटाल और पहलगाम में दुकान भी लगा रहे हैं.
Amarnath Yatra: अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने का माध्यम
जानकारों की मानें तो अगर यात्रा के दौरान, चार लाख लोग आते हैं और वे कुछ नहीं तो कुछ नहीं सिर्फ 10 हजार रुपये ही खर्च करते हैं तो भी प्रदेश को महज 38 दिनों में 400 करोड़ का बूस्ट मिलेगा. खास बात है कि 400 करोड़ का अधिकांश हिस्सा छोटे व्यापारियों के हाथ में जाएगा. अमरनाथ यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने का एक माध्यम भी है.
Amarnath Yatra: शुभ होगी यात्रा
जम्मू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान अरुण गुप्ता का कहना है कि श्री अमरनाथ यात्रा से हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है. हमें उम्मीद है कि यात्रा इस बार भी यहां की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ होगी.