Kashmir: सीमा पार करने के लिए घुसपैठियों ने सेना पर चलाई गोलियां, आर्मी की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर

Kashmir: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. घुसपैठियों ने सेना पर गोलियां चलाईं तो सेना ने भी उसका जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए.

Kashmir: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. घुसपैठियों ने सेना पर गोलियां चलाईं तो सेना ने भी उसका जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File

File Photo: (ANI)

Kashmir: एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसने भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सोमवार को जवानों ने घुसपैठ को रोका था. मंगलवार को जानकारी सामने आई है कि घुसपैठ रोकते वक्त दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.  

Advertisment

 भारतीय सेना के जांबाजी की ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: नमाजियों के वजह से भारतीय सेना ने 1.30 बजे हमला किया, सीडीएस ने बताई आधी रात में हमले की वजह

अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, घटना कुपवाड़ा के कमकाडी क्षेत्र की है. एलओसी पर शाम करीब सात सेना की गश्ती चल रही थी. इस दौरान, सेना के जवानों ने कुछ हथियारबंध लोगों को पीओके से भारत में घुसते देखा. जवानों ने इसकी सूचना तुरंत आस-पास की सैन्य चौकियों को दी. घुसपैठी जैसे ही एलओसी पार करने लगे तो भारतीय सेना ने उन्होंने चेतावनी दी. 

 भारतीय सेना के जांबाजी की ये खबर भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर के लिए हनुमान जी से ली प्रेरणा’, रक्षामंत्री ने बताया लंकादहन के इस प्रसंग को सेना ने अपनाया

सेना का ध्यान भटकानें के लिए घुसपैठियों ने चलाई फायरिंग

सेना को देखते ही घुसपैठिए भागने लगे. उन्होंने सेना का ध्यान भटकाने के लिए गोलीबारी भी की, जिसका जवाब भारतीय सेना ने भी भरपूर तरीके से दिया. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

 भारतीय सेना के जांबाजी की ये खबर भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कश्मीर में सेना को मिली सफलता, आतंकियों की घुसपैठ को किया नाकाम

देर रात तक जारी रहा सर्च ऑपरेशन

सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच करीब 40 मिनट तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई. घुसपैठियों ने जब फायरिंग रोकी तो सेना ने भी फायरिंग रोक दी. इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया. देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा. सेना की गोलीबारी में दो आतंकी मृत पाए गए. 

 भारतीय सेना के जांबाजी की ये खबर भी पढ़ें- Indo-Pak Tension: पाकिस्तानी सेना ने आठवें दिन फिर की नापाक हरकत, एलओसी पर इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

kashmir indian-army
Advertisment