/newsnation/media/media_files/2025/05/07/u2OjOTz3FUA1IgmoESLP.jpg)
Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की लंका लगा दी. उन्होंने कहा कि कल रात में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है. उन्होंने एक नया इतिहास लिख दिया है. राजनाथ ने आगे कहा कि भातीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. हमने जो भी लक्ष्य तय किए हैं, उन्हें ठीक और तय योजना के साथ ध्वस्त किया गया. इंडिया ने किसी भी सिविलयन पॉपुलेशन को प्रभावित नहीं किया है. किसी भी नागरिक ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
हनुमान जी से ली प्रेरणा
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सेना को संबल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देता हूं. हमने हनुमान जी के उसी आदर्श का पालन किया, जो स्वंय उन्होंने अशोक वाटिका को उजाड़ते समय किया था. जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे, यानी हमने केवल उन्हीं को मारा है, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा था.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- PM Modi On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान आया सामने, कही ये बात
आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप्स को किया तबाह
कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. हमने पिछले बार की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह किया है. हमने उन्हें करारा जवाब दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद किए गए देश के कई एयरपोर्ट, 10 मई तक इन शहरों ने उड़ान नहीं भरेंगे विमान
आतंकियों के हौंसलों को पस्त किया
रक्षामंत्री ने कहा कि अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए भारत ने राइट-टू-रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है. ये कार्रवाई बहुत ही सोच-समझकर और सधे हुए तरीकों से की गई है. आतंकियों के हौसलों को पस्त करने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की गई, जिस वजह से हमला सिर्फ आतंकियों, उनके कैंप्स और आतंकी इन्फ्रांस्ट्रक्चर तक सीमित रखा गया.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें-Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर से खौफ में आया पाकिस्तान, पंजाब प्रांत में लगाई गई इमरजेंसी
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें-Operation Sindoor: राफेल में लगी स्कैल्प मिसाइल इस तरह से लगाती है अचूक निशाना, सीरिया-इराक में मचा चुकी हैं भारी तबाही