/newsnation/media/media_files/2025/05/07/08veGE3LAWZy1rnaFKXL.jpg)
10 मई तक एयर इंडिया की कई फ्लाइट रद्द Photograph: (X@airindia)
Air India Flight Cancelled Due to Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के एयर स्ट्राइक कर दी. जिसमें 9 आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए. जबकि 90 से ज्यादा आतंकवादी भी मारे गए हैं. इस एयर स्ट्राइक के बाद देश के कई शहरों में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. जिसके चलते एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद एयर इंडिया ने देश के कई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है.
इन एयरपोर्ट से 10 मई तक उड़ान नहीं भरेंगे विमान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के जिन शहरों के एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट्स को रद्द किया गया उनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं. एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'विमानन अधिकारियों द्वारा इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे स्टेशनों के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई को 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं.'
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 7, 2025
Air India flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – are being cancelled till 0529 hrs IST on 10 May following a notification from aviation authorities on closure of these…
एयर इंडिया ने आगे लिखा, इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी. इसके साथ एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसपर ग्राहक अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. एयर इंडिया ने कहा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं.
इससे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, अधिकारियों से आगे की जानकारी मिलने तक ये फ्लाइट रद्द रहेंगी. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा जा रहा है. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.
ये भी पढ़ें: Thank You Modi Ji, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुभम की पत्नी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, देखिए वीडियो