जम्मू-कश्मीर भारी बारिश के चलते उफान पर नदी-नाले, मंडराया बाढ़ का खतरा, राजौरी में बंद किए गए स्कूल

Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में जमकर बारिश हो रही है. राज्य की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच राजौरी में मंगलवार को सभी स्कूलों के बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में जमकर बारिश हो रही है. राज्य की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच राजौरी में मंगलवार को सभी स्कूलों के बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Flood

जम्मू-कश्मीर में बारिश के चलते मंडराया बाढ़ का खतरा Photograph: (Social Media)

Jammu Kashmir Rain: देश के कई राज्य इनदिनों भारी बारिश का कहर झेल रहे हैं. सबसे खराब हालात पहाड़ों पर हैं जहां लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे बाढ़ का खतरा पैदा हो गया. इसके साथ ही पहाड़ों से भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे राजमार्ग और सड़कें बंद हो गई है. जम्मू-कश्मीर में भी इनदिनों हालात ऐसे ही बने हुए हैं. जहां भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसे देखते हुए मंगलवार को राजौरी जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisment

राजौरी में बढ़ा नदियों का जलस्तर

राजौरी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते धरहाली और सकतोह नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे ये खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है और अब इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि इलाके से अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

सड़क को दुरस्त करने में लगा बीआरओ

वहीं भूस्खलन के चलते जम्मू-कश्मीर में लगातार भूस्खलन भी हो रहा है. जिसके चलते सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. इस बीच सीमा सड़क संगठन (BRO) राजौरी के पीर पंजाल के पहाड़ी इलाकों में सड़क निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है. जिससे भूस्खलन के बाद संपर्क बाधित ना हो. इसके साथ ही कोटरंका, समोट और बुधल जैसे बाजार क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को कम किया जा सके.

बीआरओ के मुताबिक, इन इलाकों में जलभराव की समस्या है हैं वहां कंक्रीट के फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. वहीं बाजार में नालियां जाम होने की वजह से सड़कों पर पानी भर जाता था. ऐसे इलाकों में बीआरओ की टीम कंक्रीट के फुटपाथों से ढक दिया है. इसके साथ ही बीआरओ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी कर रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी जमकर भारी बारिश हो रही है. सोमवार को चंबा जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन के दौरान एक भारी पत्थर मकान के ऊपर गिर गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: New VP Candidate: कौन हैं हरिवंश नारायण सिंह जिन्हें माना जा रहा उपराष्ट्रपति की रेस में सबसे आगे

ये भी पढ़ें: Vice-President Election: कितने दिनों में करवाना होगा उप राष्ट्रपति पद का चुनाव? तब तक कौन संभालेगा VP की जिम्मेदारियां?

jammu-kashmir imd heavy rain Jammu Kashmir Rain rajouri jammu kashmir flood
      
Advertisment