New VP Candidate: कौन हैं हरिवंश नारायण सिंह जिन्हें माना जा रहा उपराष्ट्रपति की रेस में सबसे आगे

New VP Candidate: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन भारत का उप राष्ट्रपति बन सकता है, इसके लिए एक नाम सबसे आगे चल रहा है. आइये जानते हैं….

New VP Candidate: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन भारत का उप राष्ट्रपति बन सकता है, इसके लिए एक नाम सबसे आगे चल रहा है. आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Harivansh Narayan singh likely to be New VP Candidate

Harivansh Narayan Singh

New VP Candidate: भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह अपने स्वास्थ्य को बताया है. अचानक से उनके इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. अब देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इस बात कर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सबसे आगे एक ही नाम चल रहा है. आइये जानते हैं अब इसी बारे में….

Advertisment

New VP Candidate: ये दिग्गज बन सकते हैं देश के अगले उपराष्ट्रपति 

सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में जो नाम सबसे आगे है, वह है हरिवंश नारायण सिंह का. हरिवंश नारायण सिंह वर्तमान में राज्यसभा के उप सभापति हैं. उन्हें सरकार का विश्वास प्राप्त है, जिस वजह से वे उप राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं. बता दें, जगदीप धनखड़ यानी देश के उप राष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति होते हैं. राजनीतिक गलियारों में अटकलें है कि हरिवंश अब देश के नए उप राष्ट्रपति बन सकते हैं. ऐसे में आइये अब इनके बारे में आपको बताते हैं….

ये खबर भी पढ़ें- Vice-President Election: कितने दिनों में करवाना होगा उप राष्ट्रपति पद का चुनाव? तब तक कौन संभालेगा VP की जिम्मेदारियां?

New VP Candidate: पत्रकारिता से राज्यसभा के उपसभापति तक का सफर किया

30 जून 1956 को बिहार के छपरा जिले में जन्में हरिवंश नारायण सिंह ने अपनी शुरुआती शुरुआती शिक्षा गांव से सटे स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने जेपी इंटरकॉलेज सेवाश्रम से उन्होंने हाईस्कूल की और 1971 में हाईस्कूल पास करके वे बनारस पहुंच गए. वहां से उन्होंने इंटर किया और फिर बीएचयू से उन्होंने स्नातक किया और पत्रकारिता से डिप्लोमा किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थान में नौकरी की. अगस्त 2018 में वे पहली बार राज्यसभा के उपसभापति बने. इसके बाद 2020 में दोबारा उन्होंने ये पद संभाला. हरिवंश को जयप्रकाश नारायण ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. 

New VP Candidate: इतने दिनों में करवाना होगा चुनाव 

भारत के संविधान के अनुसार, अगर देश के उप राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं या फिर वे पद पर किसी भी कारणों से नहीं रहते हैं तो इस पर पद के लिए दोबारा औपचारिक रूप से चुनाव होता है. 60 दिनों के अंदर चुनाव करवाना आवश्यक होता है.

 

Jagdeep Dhankhar Harivansh Narayan Singh Vice President Election
      
Advertisment