कटरा से कश्मीर तक पहली ट्रेन चलने को तैयार, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही पहली ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे घाटी में यात्रा करना आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही पहली ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे घाटी में यात्रा करना आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
first train from Katra to Kashmir

कटरा से जम्मू के लिए ट्रेन Photograph: (X)

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही पहली ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे घाटी में यात्रा करना आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. साथ ही, वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज का दौरा भी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisment

19 अप्रैल को चल सकती है पहली ट्रेन

सूत्रों के अनुसार, 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के बीच पहली ट्रेन चलाई जा सकती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस हो सकती है, जो कश्मीर के लोगों के लिए एक नई सौगात होगी. इस ऐतिहासिक मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह सकते हैं. शुरुआती चरण में यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर/बारामूला तक चलेगी, जबकि अगस्त के बाद इसे जम्मू से भी जोड़ा जा सकता है.

दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज

इस रेल प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण चिनाब ब्रिज है, जो 359 मीटर ऊंचा है और पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है. इस पुल की लंबाई 1315 मीटर है और इसे बनाने में 28,660 मीट्रिक टन इस्पात का उपयोग हुआ है. इस पुल का निर्माण कई सालों तक चला और अब यह भारतीय रेल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन चुका है.

ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे सो गई महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

कश्मीर के विकास में बड़ा योगदान

इस रेल सेवा के शुरू होने से कश्मीर के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. अब सफर अधिक सुविधाजनक और किफायती होगा, जिससे टूरिज्म और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से जुड़ाव मजबूत होगा और लोगों को लंबे सफर और महंगे किरायों से राहत मिलेगी. यह प्रोजेक्ट घाटी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

Indian Railway Vande Bharat Katra Kashmir Vande Bharat Express Katra Srinagar Train
      
Advertisment