/newsnation/media/media_files/2025/08/04/kulgam-encounter-2025-08-04-08-40-40.jpg)
कुलगाम में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी Photograph: (ANI)
J&K Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है. इस बीच खबर आई है कि सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. इससे पहले भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि शनिवार को, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. इस अभियान को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वाया चलाया जा रहा है.
चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें सेना ने लिखा, "कुलगाम के अखल इलाके में चल रहे ऑपरेशन के दौरान रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी से जवाब दिया और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और कड़ी कर दी." बता दें कि सुरक्षा बलों को बीते शुक्रवार को इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. विशेष सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी. जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसके बाद ये गोलीबारी मुठभेड़ में बदल गई. सोमवार को इस मुठभेड़ का चौथा दिन है.
#WATCH | J&K: Operation continues in Akhal Devsar area of Kulgam district for the fourth consecutive day today. One terrorist has been neutralised so far.
— ANI (@ANI) August 4, 2025
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/pYiGzQ6BvM
30 जुलाई को पुंछ में भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अंजाम दिया था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी गुर्गों को मार गिराया गया था. तब व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि, "एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान ऑपरेशन शिवशक्ति में, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. जवानों की तुरंत कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी और समन्वित खुफिया सूचनाओं के चलते यह ऑपरेशन सफल रहा."
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड देखकर बढ़ेगी भारत की चिंता, 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में आया ट्विस्ट, AIMIM के बाद अब इस पार्टी ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा