IND vs ENG: क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड देखकर बढ़ेगी भारत की चिंता, 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 5वें दिन बल्लेबाजी करने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनके बैटिंग रिकॉर्ड कैसे हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 5वें दिन बल्लेबाजी करने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनके बैटिंग रिकॉर्ड कैसे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
chris woakes will bat at day 5 for england during ind vs eng oval test

chris woakes will bat at day 5 for england during ind vs eng oval test Photograph: (social media)

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच का फैसला खेल के 5वें दिन होने वाला है, क्योंकि चौथे के आखिरी वक्त पर खराब मौसम के कारण दिन का खेल खत्म कर दिया गया था. मगर, चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने एक ऐसी खबर दी, जिसने भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisment

5वें दिन टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करना है, तो हर हाल में ओवल टेस्ट जीतना होगा. पहले तो ऐसा लग रहा था कि मैच जीतने के लिए भारत को 3 ही विकेट लेने होंगे, क्योंकि क्रिस वोक्स बैटिंग करने नहीं आएंगे. लेकिन, दिन का खेल खत्म होने के बाद जो रूट ने बताया कि वोक्स बैटिंग करने आने वाले हैं. यकीनन इस खबर से भारतीय खेमे की चिंता बढ़ गई होगी.

चौथे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो रूट से जब क्रिस वोक्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने, ‘क्रिस वोक्स बहुत दर्द में हैं. हमने इस सीरीज में देखा है. पंत टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी कर चुके हैं, वोक्स इंग्लैंड के लिए पूरी जान लगाने को तैयार हैं.’ 

क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड्स हैं शानदार?

वैसे तो क्रिस वोक्स एक पुछल्ले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके शानदार बैटिंग रिकॉर्ड्स भारतीय खेमे की चिंता बढ़ाने वाले हैं. क्रिस वोक्स ने 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.81 के औसत से 2034 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

बताते चलें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट लेने हैं और इंग्लैंड को महज 35 रन बनाने हैं. वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड्स देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन क्या बारिश होगी? ओवल के मौसम पर आई बड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड क्रिस वोक्स
      
Advertisment