/newsnation/media/media_files/2025/08/21/jammu-kashmir-earthquake-2025-08-21-14-18-00.jpg)
जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. गुरुवार (21 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी.
इस समय महसूस किए गए भूकंप के झटके
एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से कही से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि भूकंप आने ले लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केन्द्र कुपवाड़ा में जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.
An earthquake with a magnitude of 3.5 on the Richter Scale hit Kupwara, J&K at 1:41 pm (IST) today pic.twitter.com/mtHi7FSIRC
— ANI (@ANI) August 21, 2025
दो दिन में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार को भी डोडा जिले में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी. हालांकि इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.
सोमवार को असम में आया था भूकंप
वहीं पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दरअसल, असम के नागांव में सोमवार यानी 18 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई थी. ये भूकंप नागांव में सोमवार को दोपहर 12.09 बजे आया था. जिसका केंद्र जमीन के भीतर 35 किमी की गहराई में था. बता दें कि असम में सोमवार तक अगस्त के महीने में 7 बार भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन भूकंप की तीव्रता 2.8 से 4.3 तक दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में भी पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, सदन की कार्यवाही स्थगित