Earthquake Today: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी दर्ज की गई तीव्रता

Earthquake Today: देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. गुरुवार दोपहर एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Earthquake Today: देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. गुरुवार दोपहर एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Earthquake

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. गुरुवार (21 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी.

Advertisment

इस समय महसूस किए गए भूकंप के झटके

एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से कही से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि भूकंप आने ले लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केन्द्र कुपवाड़ा में जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.

दो दिन में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार को भी डोडा जिले में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी. हालांकि इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.

सोमवार को असम में आया था भूकंप

वहीं पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दरअसल, असम के नागांव में सोमवार यानी 18 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई थी. ये भूकंप नागांव में सोमवार को दोपहर 12.09 बजे आया था. जिसका केंद्र जमीन के भीतर 35 किमी की गहराई में था. बता दें कि असम में सोमवार तक अगस्त के महीने में 7 बार भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन भूकंप की तीव्रता 2.8 से 4.3 तक दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: स्पेस स्टेशन से लौटकर शुभांशु शुक्ला ने बताया अपना अनुभव, ISRO चीफ बोले- गगनयान मिशन का 80 प्रतिशत कार्य पूरा

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में भी पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, सदन की कार्यवाही स्थगित

earthquake news jammu kashmir earthquake today earthquake today india earthquake today in india earthquake today
Advertisment