हिमानी नरवाल मर्डर केस: घर बुलाकर संबंध बनाये, वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल, आरोपी सचिन ने बताई हत्या की वजह

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में सैक्स और ब्लैकमेल का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, हिमानी के बॉयफ्रेंड सचिन को गिरफ्तार किया गया है लाखों की उगाही और सूटकेस का राज भी सामने आया है. जानिए क्यों की गयी कांग्रेस नेता की हत्या

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में सैक्स और ब्लैकमेल का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, हिमानी के बॉयफ्रेंड सचिन को गिरफ्तार किया गया है लाखों की उगाही और सूटकेस का राज भी सामने आया है. जानिए क्यों की गयी कांग्रेस नेता की हत्या

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Himani narwal murder case

हिमानी नरवाल हत्याकांड Photograph: (News Nation)

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस का चौंकाने वाला सच सामने आया है, पुलिस ने हिमानी के बॉयफ्रेंड सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैक्स और ब्लैकमेल के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Advertisment

ब्लैकमेल और पैसों की उगाही का खेल

सूत्रों के मुताबिक, सचिन हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और गांव में ही रहकर मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है, सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बता दें कि सचिन हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था. जांच में सामने आया कि हिमानी कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल कर रही थी और लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी. इससे परेशान होकर सचिन ने यह खौफनाक कदम उठाया.

यहाँ भी पढ़ें: Rohtak: सूटकेस में म‍िला था मह‍िला कांग्रेस नेत्री ह‍िमानी का शव, पुल‍िस अपराध‍ियों को पकड़ने का अपना रही ये तरीका

कैसे हुई हिमानी की हत्या?

1 मार्च को सचिन और हिमानी के बीच बहस हुई, जिसके बाद सचिन ने गुस्से में आकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के शव को सूटकेस में बंद किया और उसे रोहतक के सांपला इलाके में फेंक दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस सूटकेस में लाश मिली, वह भी हिमानी का ही था. पुलिस ने CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स की मदद से सचिन को गिरफ्तार कर लिया.

आगे की जांच और परिवार की प्रतिक्रिया

पुलिस सचिन से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और शामिल था. हिमानी के परिवार और कांग्रेस पार्टी ने इस हत्याकांड में जल्द से जल्द न्याय की मांग की है.

सैक्स, ब्लैकमेल और पैसों की उगाही का यह मामला हरियाणा में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही इस केस से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं. अब देखना यह होगा कि कोर्ट इस हत्याकांड में क्या सजा सुनाती है.

यहाँ भी पढ़ें: Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

Congress Leader politics news in hindi Haryana news Update Himani Narwal Murder
      
Advertisment