/newsnation/media/media_files/2025/03/02/EyNjYVuDIZs7la4u90VI.png)
Rohtak: सूटकेस में मिला था महिला कांग्रेस नेत्री हिमानी का शव,पुलिस अपराधियों को पकड़ने अपना रही ये तरीका Photograph: (Social Media)
Rohtak: हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की करीबी और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी हुई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शनिवार को सूटकेस में बंद शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने रविवार को अपडेट देते हुए बताया कि इस मामले में अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और SIT का गठन किया जा चुका है.
दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने पर रोहतक के सांपला में डीएसपी रजनीश कुमार ने एक्स पर बयान देते हुए कहा कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी और जब हम मौके पर पहुंचे तो एक सूटकेस के अंदर एक लाश मिली थी. बाद में पता चला कि वह हिमानी नरवाल थी और वह विजय नगर की रहने वाली थी. इस मामले में हम अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और SIT का गठन किया जा चुका है. इस मामले को सॉल्व करने के लिए हम सब लगे हुए हैं. हिमानी यहां अकेली रह रही थीं. इसकी मम्मी और भाई दिल्ली में रहते हैं. इस मामले में हम आगे की जांच कर रहे हैं.
#WATCH रोहतक (हरियाणा): हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने पर रोहतक के सांपला में डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा, "कल पुलिस को सूचना मिली थी और जब हम मौके पर पहुंचे तो एक सूटकेस के अंदर एक लाश मिली थी। बाद में पता चला कि वह हिमानी नरवाल… pic.twitter.com/AfE2Wv4IbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
कांग्रेस के नेताओं पर ही लग रहा हत्या का आरोप
इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि कांग्रेस में हिमानी के बढ़ते कद से कांग्रेस के ही कुछ लोगों को जलन होने लगी थी. इस बात के आरोप हिमानी के परिजनों ने भी लगाए हैं. परिजनों ने हिमानी की हत्या के बारे में कयास लगाते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा की तरफ भी इशारा किया गया.
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Mother of deceased Himani Narwal, Savita says, "Administration is here. What will they do? They will do everything that they can. We feel that it (perpetrator) could be someone associated with… pic.twitter.com/gl6MQ2dTyo
— ANI (@ANI) March 2, 2025
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया बचाव
इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है.इस घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. मैं पुलिस कर्मियों के संपर्क में हूं, मैंने एसपी से भी बात की है. उन्हें उम्मीद है कि शाम तक उन्हें कुछ सुराग मिल जाएंगे. मैंने उनसे कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जो भी हो, अगर वे दोषी हैं. चाहे पार्टी में कोई हो या बाहर का, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 28 फरवरी को मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था, मैं चंडीगढ़ गया था."
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1… pic.twitter.com/LdWLKalZAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
इस तरह मिली थी लाश
बता दें कि शनिवार दोपहर हरियाणा के रोहतक में 11 बजे मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि एक 22 साल की युवती का शव कंबल में लपेटकर सूटकेस में रखा हुआ है. खास बात यह है कि यह सूटकेस भी हिमानी के घर का ही था. इस मर्डर मिस्ट्री ने हरियाणा में बवाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ें:Lucknow Crime News: नाबालिग लड़की से घर में घुसकर युवक करने लगा जबरदस्ती, आहत पीड़िता ने लगा ली खुद को आग