Rohtak: सूटकेस में म‍िला था मह‍िला कांग्रेस नेत्री ह‍िमानी का शव, पुल‍िस अपराध‍ियों को पकड़ने का अपना रही ये तरीका

Rohtak: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी हुई मह‍िला कांग्रेस कार्यकर्ता ह‍िमानी नरवाल का सूटकेस में शव म‍िलने से हड़कंप मच गया. इस हत्‍या में कांग्रेस नेताओं का ही हाथ होने की बात कही जा रही है तो वहीं पुल‍िस इस मामले को सुलझाने में लगी है.

Rohtak: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी हुई मह‍िला कांग्रेस कार्यकर्ता ह‍िमानी नरवाल का सूटकेस में शव म‍िलने से हड़कंप मच गया. इस हत्‍या में कांग्रेस नेताओं का ही हाथ होने की बात कही जा रही है तो वहीं पुल‍िस इस मामले को सुलझाने में लगी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
rohtak congress woman worker himani narwal murder mystery

Rohtak: सूटकेस में म‍िला था मह‍िला कांग्रेस नेत्री ह‍िमानी का शव,पुल‍िस अपराध‍ियों को पकड़ने अपना रही ये तरीका Photograph: (Social Media)

Rohtak: हर‍ियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की करीबी और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी हुई मह‍िला कांग्रेस कार्यकर्ता ह‍िमानी नरवाल का शन‍िवार को सूटकेस में बंद शव म‍िला था. इस मामले में पुल‍िस ने रव‍िवार को अपडेट देते हुए बताया क‍ि इस मामले में अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और  SIT का गठन किया जा चुका है. 

Advertisment

दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने पर रोहतक के सांपला में डीएसपी रजनीश कुमार ने एक्‍स पर बयान देते हुए कहा क‍ि शन‍िवार को पुलिस को सूचना मिली थी और जब हम मौके पर पहुंचे तो एक सूटकेस के अंदर एक लाश मिली थी. बाद में पता चला कि वह हिमानी नरवाल थी और वह विजय नगर की रहने वाली थी. इस मामले में हम अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और SIT का गठन किया जा चुका है. इस मामले को सॉल्‍व करने के ल‍िए हम सब लगे हुए हैं. ह‍िमानी यहां अकेली रह रही थीं. इसकी मम्मी और भाई दिल्ली में रहते हैं. इस मामले में हम आगे की जांच कर रहे हैं. 

कांग्रेस के नेताओं पर ही लग रहा हत्‍या का आरोप 

इस मामले में यह भी सामने आ रहा है क‍ि कांग्रेस में ह‍िमानी के बढ़ते कद से कांग्रेस के ही कुछ लोगों को जलन होने लगी थी. इस बात के आरोप ह‍िमानी के पर‍िजनों ने भी लगाए हैं. पर‍िजनों ने ह‍िमानी की हत्‍या के बारे में कयास लगाते हुए कहा क‍ि इसमें कांग्रेस के बड़े नेता शाम‍िल हो सकते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्‍नी आशा की तरफ भी इशारा क‍िया गया. 

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क‍िया बचाव 

इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है.इस घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. मैं पुलिस कर्मियों के संपर्क में हूं, मैंने एसपी से भी बात की है. उन्हें उम्मीद है कि शाम तक उन्हें कुछ सुराग मिल जाएंगे. मैंने उनसे कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जो भी हो, अगर वे दोषी हैं. चाहे पार्टी में कोई हो या बाहर का, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 28 फरवरी को मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था, मैं चंडीगढ़ गया था."

इस तरह म‍िली थी लाश 

बता दें  क‍ि शन‍िवार दोपहर हर‍ियाणा के रोहतक में 11 बजे मौके पर मौजूद लोगों ने देखा क‍ि एक 22 साल की युवती का शव कंबल में लपेटकर सूटकेस में रखा हुआ है. खास बात यह है क‍ि यह सूटकेस भी ह‍िमानी के घर का ही था. इस मर्डर म‍िस्‍ट्री ने हर‍ियाणा में बवाल मचा द‍िया है. 

ये भी पढ़ें:Lucknow Crime News: नाबालिग लड़की से घर में घुसकर युवक करने लगा जबरदस्ती, आहत पीड़िता ने लगा ली खुद को आग

congress Haryana News Haryana News In Hindi rohtak news Bhupendra Singh hooda state News in Hindi himani narwal
      
Advertisment