Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हिमानी का शव शनिवार को रोहतक में हाइवे किनारे एक सूटकेस में मिला था.

Himani Narwal Murder: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हिमानी का शव शनिवार को रोहतक में हाइवे किनारे एक सूटकेस में मिला था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himani Narwal Murder Case

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार Photograph: (Social Media)

Himani Narwal Murder: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हिमानी नरवाल का शव शनिवार (1 मार्च) को हरियाणा के रोहतक में एक हाईवे के पास सूटकेस के अंदर मिला था. इसके बाद से ही पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए रविवार को हरियाणा पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था.

चार टीमें कर रही थी आरोपियों की तलाश

Advertisment

बता दें कि हिमानी नरवाल का शव एक मार्च को रोहतक-दिल्ली हाइवे पर सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था. रविवार को हरियाणा पुलिस ने 23 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहतक पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. पुलिस के मुताबिक, उनका शव शनिवार को एक सूटकेस में मिला था, जिस पर चोट के भी कुछ निशान थे.

हिमानी के परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इनकार

हिमानी नरवाल की हत्या की जांच और आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर उनके परिवार ने कहा कि जबतक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वह बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हिमानी की मां सविता ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ लोग हिमानी से जलने लगे थे कि उसने इतने कम समय में इतनी कामयाबी कैसे हासिल कर ली.

कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ: भूपेंद्र हुड्डा

हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के एसपी से बातचीत की. हुड्डा ने कहा कि पुलिस और सरकार पीड़ित परिवार के लिए जल्द न्याय सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि दोषी को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी हिमानी के परिवार साथ खड़ी है.

rahul gandhi Haryana News In Hindi Congress worker Haryana Police himani narwal Himani Narwal Murder
Advertisment