/newsnation/media/media_files/thumbnails/d9b1fe2a66d1b809c6cee6255287cee7-221399.jpg)
rohru child suicide case Photograph: (Social)
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव तहसील के लिंबड़ा गांव में 12 साल के बच्चे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वीरवार को आरोपी महिला को रोहड़ू न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
12 वर्षीय बच्चे से मारपीट
मामला 16 सितंबर का है, जब आरोपी महिला पर 12 वर्षीय बच्चे से मारपीट कर उसे गोशाला में बंद करने का आरोप लगा था. शाम को बच्चा घर में बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जहां 17 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
20 सितंबर को करवाई शिकायत दर्ज
परिजनों को अस्पताल में जानकारी मिली कि बच्चे ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था. इसके बाद 20 सितंबर को बच्चे की मां ने रोहड़ू थाना में शिकायत दर्ज कराई. जांच के आधार पर 28 सितंबर को आरोपी महिला के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
खारिज कर दी जमानत याचिका
इस बीच, आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं, इस पूरे प्रकरण का हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग ने भी गंभीर संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष ने जांच अधिकारी एएसआई मंजीत को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: शिमला में आवारा कुत्तों पर सख्त निगरानी, GPS और QR code से होगा ट्रैकिंग
मिली तीन दिन की रिमांड
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मीडिया को बताया कि महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Himachal: शिमला का जाहरू नाग मंदिर आग से राख, होने वाली थी प्राण प्रतिष्ठा; इतने करोड़ की थी लागत
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड से यात्री बस पर गिरी पहाड़ी, 18 शव बरामद; पीएम मोदी ने जताया दुख