हिमाचल में अचानक गिरा पारा, -9 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान, भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका

Himachal Weather Update: मैदानी इलाकों में ठंड का असर भले ही अभी कम दिखाई दे रहा हो लेकिन हिमाचल प्रदेश में तापमान माइनस में चला गया है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Winter in Himachal

हिमाचल में ठंड का कहर (File Photo)

Himachal Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. जिसते चलते तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में अगले कई दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में रविवार तक भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.

Advertisment

इस बीच राज्य के जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे चला गया है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही हिल स्टेशनों पर भी ठंड का प्रकोर बढ़ गया है. इस बीच मनाली में पारा 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जिससे लोगों को घरों में भी ठंड का अहसास होने लगा है.

ये भी पढ़ें: Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

तीन दिनों तक होगी भारी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, क्योंकि राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 23-25 नवंबर (शनिवार से सोमवार) तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. इसके बाद शीतलहर तेज हो जाएगी. हालांकि इससे राज्य में पिछले डेढ़ माह से जारी ड्राई स्पेल खत्म होगा. जिससे किसान और बागवान को राहत मिलेगी.

अगले दो दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन (20-21 नवम्बर) को राज्य के मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को मंडी जनपद के सुंदरनगर में घना कोहरा छाया रहा. जिससे सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर तक आ गई. वहीं राजधानी शिमला समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज धूप खिली रही. हालांकि धूप में गर्माहट महसूस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी अमित शाह के लिए आई बुरी खबर, हाई अलर्ट पर एयरफोर्स

इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन सोमवार रहा. इस दौरान राज्य के चार शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. इसमें लाहौल-स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थल दर्ज किया गाय. जबकि विंटर सीजन में पारा पहली बार -9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यहां एक ही रात में तापमान 4.2 डिग्री नीचे लुढ़क गया. इसके साथ ही इसी जिले के कुकुमसेरी, केलंग और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -3.2 डिग्री, -2.3 डिग्री और -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड का आलम ये है कि इस दौरान जिले की नदी, झरने और प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी जम गया है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

snowfall Cold wave alert Winter Season Cold Wave Himachal Pradesh news in hindi Himachal Pradesh News
      
Advertisment