New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/FMJuiSIMkBngGHQLibej.jpg)
सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (File Photo)
Advertisment
""
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (File Photo)
Threat to bomb SC and Allahabad High Court: देश में धमकी भरे कॉल और मैसेज आने का सिलसिला जारी है. अब सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी सोमवार देर रात एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई.
जानकारी के मुकाबिक, ये धमकी भरा मैसेज श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के व्हाट्सएप पर सोमवार रात 13.30 से 1.40 बजे के बीच किया गया. पाकिस्तानी नंबर से उन्हें वॉइस मैसेज किया गया. बता दें कि आज शादी ईदगाह मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले आशुतोष पांडे के व्हाट्सएप पर एक के बाद एक कुल 6 वॉइस मैसेज आए.
ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!
पाकिस्तानी नंबर से आशुतोष पांडे को आए व्हाट्सएप मैसेज में कहा गया कि हाईकोर्ट को तो क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे. 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे. हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे. हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. बताया जा रहा है कि आशुतोष पांडे को 4 से 14 सेकेंड तक 6 वॉइस मैसेज आए. ये मैसेज रात में आए. उसके बाद रात करीब तीन बजे एक और मैसेज आया जिसमें लिखा था कि 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना
बता दें कि इससे पहले 13 नवंबर की रात को भी व्हाट्सएप पर धमकी मिली थी. तब 22 ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी. ये सभी मैसेज पाकिस्तान नंबर से आए थे. इस ऑडियो मैसेज में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बता दें कि आशुतोष पांडे शामली के कांधला के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया धमकी मिलने के बाद उन्होंने शामली पुलिस को सूचित किया. इसके साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को मेल भी किया. ये कोई पहला मौक नहीं है जब उन्हें धमकी मिली थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और मथुरा में मामला दर्ज कराया है.